फोटो: NDTV
एयरपोर्ट और उड़ानों पर जल्द ही सुनाई देगा भारतीय संगीत
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडियन एयरलाइंस को पत्र लिखकर एयरपोर्ट और उड़ानों के दौरान भारतीय संगीत बजाने की गुजारिश की है। पत्र में भारतीय पारंपरिक संगीत को कल्चर का हिस्सा बताते हुए इसे बढ़ावा देने के लिए कहा गया है। भारत में उड़ान भरने वाली उड़ानों और हवाईअड्डों पर भारतीय संगीत बजाने को गर्व का क्षण बताया है। इस संबंध में बीते 23 दिसंबर को आईसीसीआर और मंत्रालय के बीच हुई बैठक में आग्रह किया गया था।
Tags: indian music, Airplanes, Civil Aviation Ministry
Courtesy: ABP Live
फोटोः Prabhat Khabar
देश में अब 100 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति
देश में उड्डयन मंत्रालय ने अक्टूबर 18 से 100 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति दी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अक्टूबर 12 को घरेलू उड़ानों से संबंधित यह निर्देश दिए हैं। पिछले माह में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 85 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति प्रदान की थी। जबकि इससे पहले 72.5 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों की अनुमति थी।
Tags: Civil Aviation Ministry, Domestic Flights, capacity, india news
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: Drishti IAS
वाराणसी-गोरखपुर के बीच उड़ेगा सी प्लेन, शुरू होगी सेवा
उत्तर प्रदेश सरकार वाराणसी-गोरखपुर के बीच पहली सीप्लेन सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। इस संबंध में सितंबर 8 को उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दिल्ली में मुलाकात हुई। केंद्र सरकार ने देश भर में 1 हजार से अधिक सीप्लेन सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। सीप्लेन जमीन व पानी में काम कर सकता हैं।
Tags: Seaplane, Uttar Pradesh Government, Civil Aviation Ministry, Domestic Tourism
Courtesy: India.Com
फोटो: Zee News
सरकार ने घरेलू हवाई यात्रा पर 10 से 30 % तक बढ़ाया किराया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई किराये की निचली और ऊपरी सीमा 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। मंत्रालय ने उड़ान की अवधि के आधार पर वर्गीकृत कर सात ‘बैंड’ के जरिये हवाई किराये पर सीमाएं लगाई थीं। जिसमें 40 मिनट की अवधि से कम की उड़ानों को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,200 रुपये और ऊपरी सीमा को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 7,800 रुपये कर दी गयी है। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा, ‘‘ये नई सीमाएं मार्च 31 मार्च तक या अगले आदेश तक लागू रहेंगी।’’
Tags: Civil Aviation Ministry, Airlines, Domestic Flights, Flights
Courtesy: NAVBHARATTIMES NEWS