supreme court

फोटो: News 18

सुप्रीम कोर्ट ने 13 दिन में निपटाए 4000 से अधिक मामले

सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ 13 दिनों में 4000 से अधिक मामलों का निपटारा किया है। 'केसों की लिस्टिंग' पर बनाए गए नये नियम के बाद ये बदलाव आया है। जस्टिस उदय उमेश ललित द्वारा बनाए नियम के बाद इन मामलों का निपटारा हुआ है। उन्होंने कहा कि केसों की लिस्टिंग को लेकर हमने अहम कदम उठाया था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट दो दिनों में नियमित सुनवाई कर 106 मामलों पर फैसला कर सकती है।

शुक्र, 16 सितंबर 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: CJI, Supreme Court, CHIEF JUSTICE UU LALIT

Courtesy: ABP Live

CJI BV Ramana

फोटो: ThePrint

न्याय देना सिर्फ अदालत की जिम्मेदारी नहीं : चीफ जस्टीस रमणा

देश में न्याय देने के लिए पूर्ण रूप से न्यायपालिका जिम्मेदार नहीं है। सभी तीन अंग यानी कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका मिलकर न्याय देने के लिए जिम्मेदार है। संविधान भी इस धारणा को दूर करता है। नीति निर्देशक सिद्धांतों के अनुसार सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय देने की जिम्मेदारी राज्य पर होती है। राज्य के तीनों अंग संविधान के विश्वास के रक्षक है। उन्होंने कहा कि देश में न्यायिक प्रणाली लिखित संविधान पर चलती है, जिसपर लोगों का पूरा… read-more

मंगल, 16 अगस्त 2022 - 09:00 AM / by रितिका

Tags: Supreme Court, CJI, CJI NV Ramana, The Supreme Court of India

Courtesy: TV9Hindi

CJI Ramana

फ़ोटो: Telegraph India

हमारे पास 'प्रति 10 लाख जनसंख्या पर केवल 20 न्यायाधीश हैं जो बहुत ही कम है': सीजेआई रमना

उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों को 11वें संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर, सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि विधायिका को विचार, दूरदर्शिता, लोगों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए विधेयक पारित करना चाहिए। ऐसा करके ही हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि मुकदमे का दायरा कम हो सकता है। फिर उन्होंने कहा कि "प्रति 10 लाख आबादी पर केवल 20 न्यायाधीश हैं, जो बहुत ही कम है"।

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 04:51 PM / by Pranjal Pandey

Tags: CJI, Chief Minister, judges, High Court

Courtesy: Navbharat Times

Supreme Court

फोटोः Euromoney

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राजनीतिक दलों के खिलाफ दायर याचिका

राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव में फ्री गिफ्ट का वादा करके वोट मांगने के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। हिंदू सेना नेता सुजीत यादव ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में कुछ अपोजिशन राजनितिक पार्टियों को पक्षकार बनाया गया है। CJI एनवी रमना ने याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा है की इसमें एक समूह और पार्टियों को लक्षित करने के लिए दायर किया गया है। 

गुरु, 03 मार्च 2022 - 06:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Political Party, Supreme Court of India, CJI

Courtesy: NDTV India

N.V Ramana

फोटो: The Indian Express

सीजेआई एनवी रमण आज नौ न्यायाधीशों को दिलाएंगे शपथ

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार अगस्त 31 को एक साथ नौ नए नियुक्त न्यायाधीशों को सीजेआई एनवी रमण शपथ दिलाएंगे। इन नौ में से तीन महिला न्यायाधीश हैं। इनके शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई रमण समेत जजों की संख्या 33 हो जाएगी, जबकि स्वीकृत संख्या 34 है। इन सभी के नाम को सीजेआई रमण की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने अगस्त 17 को मंजूरी दी थी।

मंगल, 31 अगस्त 2021 - 10:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: CJI, Judge, Supreme Court, Justice NV Ramana

Courtesy: Amar Ujala

CJI

फोटो: News Click

जजों के प्रमोशन पर मीडिया में चल रही अटकलों से नाराज़ हैं सीजेआई

भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन ने सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन के लिए 9 जजों के प्रमोशन पर औपचारिक फैसला होने से पहले ही मीडिया में चल रही अटकलों पर नाराजगी जताई है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मीडिया के कुछ वर्ग प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले ही अटकलें लगाने लगते हैं, प्रस्ताव पर अभी कोई औपचारिक रूप से फैसला नहीं लिया गया है। दरअसल मामला न्यूज़ वेबसाइटों में नियुक्ति के लिये पर चल रहे नामों पर चर्चा का है।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 03:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: CJI, media, Supreme Court of India, promotion, Justice

Courtesy: The Quint

CJI

फोटो: BBC

संसद में अब गुणवत्तापूर्ण बहस देखने को नहीं मिलती: सीजेआई एनवी रमन्ना

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने सुप्रीम कोर्ट में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद संबोधन में कहा कि संसद में अब गुणवत्तापूर्ण बहस देखने को नहीं मिलती, जिसका प्रभाव अदालतों में मुकदमे बाजी बढ़ने के रूप में दिख रहा है। अदालतें संसद में पारित नए कानूनों की मंशा और स्पष्ट उद्देश्यों की थाह लेने में असमर्थ रहती हैं। सीजेआई ने पुराने समय का जिक्र करते हुए कहा कि उन दिनों संसद की बहसें बुद्धिमानी भरी और रचनात्मक हुआ करती थीं।

रवि, 15 अगस्त 2021 - 07:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Supreme Court of India, CJI, parliament, Parliamentary debates

Courtesy: Amar Ujala News

CJI

फोटो: ANI

सामाजिक पहुंच वाले लोग भी पुलिस की अभद्रता से बच नहीं पाते: मुख्य न्यायाधीश

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने नेशनल लीगल सर्विस अथारिटी के विज्ञान भवन में लीगल सर्विस एप को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों और व्यक्ति की शारीरिक गरिमा को सबसे अधिक खतरा पुलिस थाने में होता है। पुलिस हिरासत में प्रताड़ना और अत्याचार जैसी समस्याऐं अब भी व्याप्त हैं। सामाजिक पहुंच वाले लोग भी पुलिस की अभद्रता और थर्ड डिग्री ट्रीटमेंट से नहीं बच पाते। पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनाने के लिए भी अभियान चलाना चाहिए।

सोम, 09 अगस्त 2021 - 05:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: CJI, Justice NV Ramana, Police Brutality, Administration, Legal

Courtesy: Jagran

CJI

फोटो: Live Law

भारी भरकम दस्‍तावेज देखकर नाराज हुए मुख्य न्यायाधीश

इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें याचिकाकर्ता ने भारी मात्र में दस्तावेज जमा कराए थे। इस पर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने नाराजगी जाहिर करते हुए याचिकाकर्ताओं से कहा कि भारी संख्या में दस्तावेज दाखिल कर "आप चाहते हैं कि जज इन्हें पढ़ नहीं पाएं। इसी के साथ उन्होंने याचिककर्ता को काम दस्तावेजों के साथ याचिका लगाने को कहा है। 

शुक्र, 06 अगस्त 2021 - 04:50 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Supreme Court of India, appeal, CJI

Courtesy: NDTV News

CBI

फोटो: THE HINDU

सीबीआई निदेशक के चयन पर पीएम की अध्यक्षता समिति की होगी बैठक

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) के अगले निदेशक का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्य मई 24 को बैठक करेंगे। इस समिति में प्रधानमंत्री के साथ विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमना भी मौजूद रहेंगे। सीबीआई प्रमुख के इस पद के लिए देश के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारियों पर विचार होगा। सीबीआई निदेशक के चयन में 1984 से लेकर 1987 तक के ऑफिसर शामिल हैं।

सोम, 24 मई 2021 - 11:42 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: CBI, PM Modi, meeting, CJI

Courtesy: ABP News