Cloud Burst

फोटो: News Nation

हिमाचल प्रदेश में फटा बादल, मलबे में फंसी गाड़ियां

हिमाचल के किन्नौर के शलखर गांव में जुलाई 18 को बादल फटने के बाद पहाड़ी के उपर से सैलाब नीचे पहुंचा। बता दें कि समदो चेक पोस्ट से पूह की तरफ़ करीब 7 किमी दूर बादल फटा था। उसके बाद से ही हर तरफ तबाही का मंजर है।सैलाब आने से हर तरफ मलबे में घर और गाड़ियां सब दबी नजर आ रही है मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मंगल, 19 जुलाई 2022 - 01:45 PM / by रितिका

Tags: rainfall, HEAVY RAINFALL, cloud burst, Himachal Pradesh

Courtesy: ABP News

Amarnath Yatra 2022

फोटो: News On Air

तीर्थयात्रियों को अमरनाथ यात्रा के फिर से शुरू होने का इंतजार, बादल फटने के बीच स्थगित

बादल फटने की घटना के बाद प्राधिकरण ने अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है। स्थगित यात्रा के बीच, कई तीर्थयात्री बालटाल आधार शिविर में इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा का मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है और यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए मरम्मत का काम चल रहा है। बादल फटने की घटना के बीच, 16 यात्रियों की मौत हो गई।

रवि, 10 जुलाई 2022 - 07:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Amarnath, cloud burst, Pilgrims

Courtesy: Janta Se Rishta