Cloudburst

फोटो: Latestly

हिमाचल मौसम: बादल फटने के बाद एनडीआरएफ ने बचाई मंडी में फंसे 51 लोगों की जान

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के शेहनु गौनी और खोलानाल गांवों में बादल फटने की घटना स्थलों पर फंसे कम से कम 51 लोगों को बचाया। हिमालयी राज्य में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों से व्यापक विनाश और मौतें हुई हैं। मंडी जिला प्रशासन ने वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से जिले के दूरदराज के इलाकों… read-more

शुक्र, 25 अगस्त 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: himachal weather, ndrf rescue operation, Mandi, Cloudburst

Courtesy: Navbharat Times

Himachal

फोटो: Latestly

। शिमला में बादल फटने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, एक अन्य लापता: हिमाचल

हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू इलाके में बादल फटने से लैला खड्ड में बाढ़ आ गई, जिससे एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और एक लापता है। आईएमडी ने अगले 24 घंटों में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल आईएमडी के उपनिदेशक बुई लाल ने कहा, "हिमाचल के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है, जिसमें सिरमौर जिले में 195 मिमी बारिश हुई।"

शनि, 22 जुलाई 2023 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: himachal, Cloudburst, Kills, missing

Courtesy: India TV News

CM-Dhami

फोटो: Uttrakhand Today

5 जिलों में येलो अलर्ट जारी; सीएम धामी ने किया बादल फटने से प्रभावित गांव का दौरा: उत्तराखंड

जिलाधिकारी (डीएम) आशीष चौहान ने मीडिया को बताया कि, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आधी रात को भारत और नेपाल सीमा के पास बहने वाली लास्को नदी में बादल फटने की घटना में लगभग 30 घर नष्ट हो गए और एक महिला की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (11 सितंबर) को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बादल फटने से प्रभावित इलाकों का दौरा… read-more

रवि, 11 सितंबर 2022 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttarakhand, weather update, five districts, cm pushkar dhami, Cloudburst

Courtesy: India TV News

Amarnath Yatra 2022

फोटो: News On Air

घातक त्रासदी के बाद यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित; बढ़कर 15 हुई मरने वालों की संख्या

दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर के पास बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 13 से बढ़कर 15 हो गयी है। लापता लोगों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है। अमरनाथ में बादल फटने के कारण अमरनाथ यात्रा कोअस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। बचाव अभियान पूर्ण होने के बाद यात्रा को दोबारा बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल यात्रा को दोनों रास्तों बालटाल और पहलगाम से बंद कर दिया… read-more

शनि, 09 जुलाई 2022 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: amarnath yatra 2022, Cloudburst, died, missing people

Courtesy: ABP Live

Cloudburst

फोटो: Daily News 360

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 4 लोगों के बह जाने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकरण में आज बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ से कम से कम चार लोगों के बह जाने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया, घटना कुल्लू जिले की चल्लाल पंचायत के चोझ गांव में सुबह करीब छह बजे हुई। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम पांच मवेशी पानी के बहाव में बह गए। इसके अलावा एक पुल भी पानी के साथ बह गया है।

बुध, 06 जुलाई 2022 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Himachal Pradesh, Cloudburst, heavy rains, flash floods

Courtesy: Live Hindustan

Pithoragarh Cloud burst

फोटो: Times of India

पिथौरागढ़ में फटा बादल, कई लोग हुए लापता

उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला स्थित जुम्मा में अगस्त 30 को बादल फटने से यहां कई लोग लापता हो गए है। इलाके में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें निकल चुकी हैंं। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी से राहत और बचाव कार्य की जानकारी लेते हुए उन्हें कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

सोम, 30 अगस्त 2021 - 06:35 PM / by रितिका

Tags: Cloudburst, cloudburst in uttarakhand, pithoragarh, environment

Courtesy: Zee News Hindi

Soldiers of ITBP

फोटो: Microsoft Samachar

लद्दाख में बादल फटने से 17 लोग थे लापता, आईटीबीपी के जवानों ने सभी को बचाया

लद्दाख के रूंबक गांव में अगस्त 22 को बादल फटने से 17 लोग लापता हो गए थे। पुलिस द्वारा सूचना देने के बाद आईटीबीपी के जवानों ने इन सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन में बचा लिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी स्वयं आईटीबीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है। ट्वीट में पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई तुरंत जानकारी तथा सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना की गई है।

सोम, 23 अगस्त 2021 - 04:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: ITBP, Union territory of Laddakh, Cloudburst, RESCUE OPERATION

Courtesy: Aaj Tak News

Cloudburst

फोटो: Navbharat Times

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में जारी है हादसे में गायब लोगों की तलाश

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के होनजर इलाके में सुबह लगभग 4:20 के करीब बादल फटने से छह घर और एक राशन डिपो उसकी चपेट में आ गए और हादसे के बाद से करीब 36 लोग लापता है। किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। रेस्क्यू टीम हादसे में गायब लोगों की तलाश में जुटी है।

बुध, 28 जुलाई 2021 - 04:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Jammu and Kashmir, Natural Disasters, lightning, Cloudburst

Courtesy: Aajtak News

Cloud Burst

फोटो: DNA India

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटने से सात लोगों की मौत, 50 से अधिक लापता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के गांव में जुलाई 28 को बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई, वहीं अब तक कई लोग लापता हैं। बादल फटने से कई घर उसमें बह गए। लोगों का कहना है कि दाचन तहसील के होनजार गांव में सुबह करीब चार बजे हुई इस घटना से अब तक करीब 50 लोगों के लापता होने की खबर है। अब तक करीब सात लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं।

बुध, 28 जुलाई 2021 - 03:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: jammu kashmir, Cloudburst, Natural Calamity, Disaster

Courtesy: Haldwani Express