फोटो: Latestly
सीएम बोम्मई के शिगगांव में बीजेपी कैंप कार्यालय पहुंचने पर इमारत के परिसर में मिला सांप
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती चल रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव स्थित बीजेपी कैंप कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री बोम्मई जब परिसर में पहुंचे तो एक सांप देखा गया। सांप को रेंगते हुए देखा गया और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बाद में उसे बचा लिया गया और सीएम की मौजूदगी में बिल्डिंग परिसर को सुरक्षित कर दिया गया।
Tags: karnataka election results 2023, snake, found, building compound, CM Bommai
Courtesy: India TV News
फोटोः Times OF india
कोरोना के कारण कर्नाटक के बिगड़ने लगे हालात
कर्नाटक में पिछले एक महीने में कोरोना का इलाज करवा रहे लोगो की संख्या 90 फीसदी तक बढ़ गई हैं। जुलाई 14 तक इलाज करवा रहे लोगो की संख्या 1933 थी और अगस्त 14 को ये बढ़कर 3682 हो गयी हैं। राज्य में 22,497 लोगो के मृत्यु की खबर आई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री बोम्मई के अनुसार माइक्रो कंटेंटमेंट जोन नहीं बनाने के कारण संक्रमण बढ़ रहा हैं और जल्द ही राज्य में लॉकडाउन भी लगाया जा सकता हैं।
Tags: Karnataka, CM Bommai, micro containment zone, Lockdown
Courtesy: Hindustan News Hindi