MISC in child

फोटोः Navbharat Times

केरल में कोरोना के साथ MIS-C का भी खतरा

केरल में पिछले पांच महीने में 300 से ज्यादा बच्चे मल्टी-सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम-इन चिल्ड्रन (MIS-C) की चपेट में आए हैं। यह एक प्रकार का पोस्ट-कोविड कॉम्पलीकेशन है। इस संक्रमण के कारण चार बच्चों की मौत भी हो चुकी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अगस्त 28 को कहा कि MIS-C का लक्षण दिखते ही इसका इलाज करने पर इसका निदान संभव है, अन्यथा इससे कोई बड़ी मुसीबत भी आ सकती है। 

रवि, 29 अगस्त 2021 - 07:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Kerala, mis-c, CM Pinarayi Vijayan, Covid-19

Courtesy: Hindustan News

CM Pinarayi Vijayan

फोटो: The Economic Times

केरल में आर्थिक समस्या से उभरने के लिए किया गया '100-डेज़' कार्य योजना का ऐलान

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य में कोरोना से उत्पन्न आर्थिक समस्या से निपटने के लिए '100-डेज़' कार्य योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत 77,350 नौकरियां दी जाएंगी। विद्याश्री योजना के तहत 50 हजार लैपटॉप भी बांटे जाएंगे। इसमें 150 किसान उत्पादक संघों के साथ 25 हजार हेक्टेयर में जैविक खेती शुरू की जाएगी। '100-डेज़' कार्य योजना में 945.35 करोड़ की नौ परियोजनाओं को शुरू करने के साथ कई और लक्ष्य भी रखे गए हैं।

रवि, 13 जून 2021 - 11:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Kerala, CM Pinarayi Vijayan, National, Coronavirus

Courtesy: Amar Ujala

CM Pinarayi Vijayan

फोटो: The Economic Times

कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा केरल

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने 27 मई को COVID-19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि राज्य बच्चों को 18 साल की उम्र तक एक बार में 3 लाख रुपये और फिर हर महीने 2,000 रुपये प्रदान करेगा। इसके अलावा, सरकार बच्चों की "डिग्री स्तर तक" शिक्षा प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें बच्चों की देखभाल करने की जरूरत है"।

शुक्र, 28 मई 2021 - 11:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Covid-19, Kerala, CM Pinarayi Vijayan

Courtesy: Amarujala News

kerala CM oath ceremony

फोटो: New Indian Express

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजायन मई 20 को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन जल्द मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा उन्हें मई 20 को सेंट्रल स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि अभी मंत्रिमंडल के सदस्यों का फैसला नहीं हुआ है। विजयन ने बताया कि " बात जारी है क्योंकी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रन्ट की बैठक अगले हफ्ते होनी है, जिसके बाद इसपर फैसला होगा "। शपथ ग्रहण समारोह में 750 लोग शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंभी विजयन समेत 21 मंत्री शपथ ले सकते हैं… read-more

गुरु, 13 मई 2021 - 07:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Oath, CM Pinarayi Vijayan, Kerala, Ceremony

Courtesy: punjab Kesari

Covishield Covaxin Vaccines

फोटो: The News Minute

केरल स्वास्थ्यकर्मियों ने 73 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज से लगाये 74 लाख से अधिक टीके

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करते हुए बताया कि केरल में केंद्र सरकार द्वारा उन्हें 73,38,806 कोरोना वैक्सीन की डोज मिली थी, जिसकी एक बूंद बिना जाया किये उन्होंने 74,26,164 लोगों को वैक्सीन की डोज दी। इस खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए केरल… read-more

शुक्र, 07 मई 2021 - 08:02 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Kerala, CM Pinarayi Vijayan, PM Modi, Coronavirus Vaccines

Courtesy: BBC News

Chief Minister of the state Pinarayi Vijayan

फोटो: The Hindu

मानवता की मिसाल: केरल के एक बीड़ी मजदूर ने सीएम रिलीफ फंड में दी जीवनभर की कमाई

केरल के कन्नूर में रहने वाले एक बुजुर्ग बीड़ी मजदूर जर्नादन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपए दान दिए हैं। उनके खाते में 2 लाख, 850 रुपए थे, जो उन्होंने मजदूरी करते हुए कई सालों में जमा किए थे।जर्नादन कानों से सुन नहीं सकते हैं, कोरोना संकट के लिए दो लाख राज्य सरकार को दे दिए ताकि मरीजों के इलाज में काम आ सकें। इस मजदूर की राज्य मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने खुद ट्वीट करके सराहना की। 

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 05:41 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Kerala, elderly beedi laborer, donation, CM Pinarayi Vijayan, Tweet

Courtesy: Amarujala News

Pinrayi vijayan

फ़ोटो: One india

कोरोना: केरल सरकार ने भी किया नाइट कर्फ्यू का एलान

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल की विजयन सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यह निर्णय राज्य के मुख्य सचिव डॉ. वी पी जॉय की अध्यक्षता में अप्रैल 19 की शाम हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया है। नाइट कर्फ्यू राज्य में अप्रैल 20 से लागू होगा जिसमें रात 9 से सुबह 6 बजे तक पाबंदियां होंगी। हालांकि यह नाइट कर्फ्यू सिर्फ दो हफ्तों के लिए लगाया गया है।

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 01:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Kerala, LockdownExtension, CM Pinarayi Vijayan

Courtesy: Live hindustan

Pinrayi vijayan

फ़ोटो: Getty images

केरल में नागरिकता कानून लागू नहीं करेंगे सीएम पिनाराई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने नागरिकता कानून के खिलाफ रोष जताते हुए फैसला लिया है कि वो अपने राज्य में नागरिकता कानून लागू नहीं करेंगे। विजयन का यह बयान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद आया है जहां शाह ने बंगाल दौरे के दौरान देश में नागरिकता कानून लागू करने की बात कही थी। विजयन ने कहा की केंद्रीय गृहमंत्री कह रहे हैं की सीएए को जमीन पर उतारने का काम शुरू किया जाएगा, हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि केरल में सीएए लागू नहीं किया… read-more

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 10:12 AM / by आकाश तिवारी

Tags: CM Pinarayi Vijayan, Kerala, CAA, Amit Shah

Courtesy: Punjab kesari

Cm Vijayan

फ़ोटो: Getty images

केरल के राज्यसदन में पास हुआ कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव

केंद्र द्वारा पारित कृषि कानून के खिलाफ केरल सरकार ने भी राज्यसदन में प्रस्ताव पारित कर लिया है। केरल के इस पारित प्रस्ताव को राज्य में एक मात्र भाजपा विधायक ओ राजगोपाल का भी समर्थन मिला है। इस रेजोल्यूशन को राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सदन में प्रस्तुत किया था व सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से इसे पारित कर दिया। वहीं,भाजपा विधायक ने कहा-"आम सहमति यह है कि हम सभी को एक होना चाहिए। मैं इस स्टैंड को स्वीकार करता हूं, ये मेरी राय में… read-more

गुरु, 31 दिसम्बर 2020 - 07:43 PM / by आकाश तिवारी

Tags: CM Pinarayi Vijayan, Farmer's Bill, farmer, Kerala Government, ordinance

Courtesy: Aajtak news

Cm Vijayan

फ़ोटो: Getty images

गुरु गोलवलकर के नाम पर मचा बवाल, आरजीसीबी के दूसरे परिसर का नाम बदलने की मांग

राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र के दूसरे परिसर का नाम संघ विचारक गुरु गोलवलकर के नाम पर रखा गया है लेकिन अब इस बात पर विवाद उठ गया है। अब केरल के सीएम पिनराई विजयन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी लिखकर नाम बदलने की मांग की है। विजयन ने खत में लिखा- "गोलवलकर के नाम की बजाए किसी प्रख्यात वैज्ञानिक के नाम पर परिसर का नाम रखा जाए।" बता दें कि नाम के इस विवाद पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपना विरोध दर्ज किया है।

रवि, 06 दिसम्बर 2020 - 11:36 AM / by आकाश तिवारी

Tags: CM Pinarayi Vijayan, Rajiv Gandhi, Dr Shashi Tharoor

Courtesy: Aajtak news