फोटो: Moneycontrol
दशहरा रैली का उद्धव ठाकरे गुट ने किया ऐलान, कहा- 'चलो शिवतीर्थ'
उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट अब मुंबई की शिवाजी पार्क मैदान में होने वाली दशहरा रैली को लेकर दोनों गुट आमने सामने आ गए है। उद्धव गुट ने नया पोस्ट जारी कर लिखा कि अब हिंदुत्व पार्टी की इच्छा शक्ति और ताकत होगी। पोस्टर में लिखा गया कि अब धोखेबाजों को माफी नहीं मिलेगी। पार्टी ने शिवसैनिकों को दशहरा रैली पर शिवाजी पार्क में पहुंचने को कहा है।
Tags: Uddhav Thackeray, CM Uddhav Thackeray, Shivsena, dusshera
Courtesy: Zee News
फोटो: Deccan Herald
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे दे सकते हैं इस्तीफा, जून 22 की शाम तक ऐलान संभव
महाराष्ट्र के मुख्मंत्री उद्धव ठाकरे अपने पद से जून 22 को इस्तीफा दे सकते है। महाराष्ट्र विधानसभा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और ये भंग हो सकती है। हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा हमारी सरकार बहुमत खो देगी। मगर पार्टी की छवि को बरकरार रखना सबसे महत्वपूर्ण और अहम है। बता दें कि पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्वीटर बायो से मंत्री पद हटा दिया है।
Tags: Uddhav Thackeray, CM Uddhav Thackeray, Maharashtra Government, Maharashtra
Courtesy: Zee News
फोटो: News Nation
कोरोना संक्रमित हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण कर चुके हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने एक ट्वीट द्वारा विधानसभा के भंग होने का संकेत दिया है। सीएम उद्धव ठाकरे दोपहर एक बजे शुरू हुई बैठक में वर्चुअली हिस्सा ले रहे हैं।
Tags: CM Uddhav Thackeray, corona positive, Maharashtra
Courtesy: News 18
फोटो: Free Press Journal
महाराष्ट्र में अक्टूबर 7 से खोले जाएंगे सभी मंदिर
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए अब राज्य में अक्टूबर सात से शिरडी, मुंबा देवी समेत सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नवरात्र शुरु होने पर मंदिर खुलेंगे मगर यहां कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य होगा। बीजेपी लगातार मंदिर बंद करने पर राज्य सरकार को घेरती आ रही है। मंदिरों के अलावा अक्टूबर चार से सरकार 6-12वीं के स्कूल भी खोलने जा रही है।
Tags: Maharashtra Government, CM Uddhav Thackeray, Covid-19
Courtesy: Aajtak news
फोटोः Patrika
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर की ये मांग
कांग्रेस नेता आशीष देशमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अगस्त 22 को चिट्ठी लिखकर, अपनी ही पार्टी के मंत्री सुनील केदार को कैबिनेट से हटाने की मांग की हैं। आशीष देशमुख ने सुनील केदार पर यह आरोप लगाया हैं कि सुनील ने अपने खिलाफ चल रहे एक केस में अपने ही दोस्त को सरकारी वकील बनाया है ताकि वह लापरवाही से उनके खिलाफ केस लड़े। यह वही केस हैं जिसमे 150 करोड़ की हेरफेर की गई थी।
Tags: Maharashtra, CM Uddhav Thackeray, sunil kedar, Ashish Deshmukh
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: Maharastra Times
आरक्षण पर लगी 50% की सीमा को हटाए केंद्र सरकार: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपनी ओबीसी आरक्षण सूची स्वमं बनाने की शक्ति देने वाला विधेयक संसद में पेश हुआ तो इसे लेकर आरक्षण पर राजनेताओं की महत्वकांक्षाऐं अभी से नज़र आ रहीं हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण बहाल करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया की आरक्षण पर लागू 50% की अधिकतम सीमा को हटाया जाए। मुख्यमंत्री ने यह मांग राज्य के लोगों को संबोधित करते वक्त एक लाइव वेबकास्ट में रखी थी।
Tags: Reservations, CM Uddhav Thackeray, Union government, parliament
Courtesy: NBT News
फोटो: Ewoke TV
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस मुलाकात में उद्धव ठाकरे मराठा आरक्षण, चक्रवात समेत वित्तीय सहायता जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उद्धव ठाकरे के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार भी इस मुलाकात में मौजूद रहेंगे। दिल्ली पहुंचने से पहले उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की थी।
Tags: CM Uddhav Thackeray, PM Narendra Modi, Delhi, politics
Courtesy: Zee News
DNA India
महाराष्ट्र में जून 01 तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
कोरोना से बचाव के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जून 01 तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले यह मई 15 तक था। लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवाजाही करने की अनुमति दी गई है। राज्य में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा जो 48 घंटे पुरानी न हो। बता दें, कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।
Tags: Maharashtra Government, LockdownExtension, Coronavirus, CM Uddhav Thackeray
Courtesy: IndiaTv
फोटो: Mumbai Lives
आर्थिक सहायता की तहत महाराष्ट्र सरकार देगी ऑटो चालक व फेरीवालों को ₹ 1500
महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन की वजह से ऑटो चालक, फेरी वालों की आय प्रभावित हुई है जिस वजह से राज्य सरकार ने 5476 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत 12 लाख ऑटो रिक्शा चालकों, 5 लाख फेरी व रिक्शा वालों को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। वहीं फ़ूड सेक्योरिटी स्कीम के तहत दो लाख फ्री शिव भोजन थाली, 3 किलोग्राम गेंहूँ व 2 किलोग्राम चावल भी दिया जाएगा।
Tags: Maharashtra, CM Uddhav Thackeray, Economy, Auto rickshaw
Courtesy: Drives Parks News
फ़ोटो: DNA India
कोरोना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया है। इस वर्चुअल मीटिंग में कोरोना की रोकथाम के विषय पर चर्चा की जाएगी। बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा रही है जिसके चलते राज्य में वीकेंड लॉकडाउन जारी है। वहीं, राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अस्पतालों में दवाओं की कमी होती है तो पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
Tags: Maharastra, CM Uddhav Thackeray, Coronavirus, Lockdown
Courtesy: Live Hindustan