VVS Laxman

फोटो: Sports Tiger

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के कोच नियुक्त हुए वीवीएस लक्ष्मण

भारत अगस्त 28 को एशिया कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। अब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप के लिए टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है। बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी कार्यवाहक कोच थे। एशिया कप के लिए लक्ष्मण दुबई पहुंच चुके… read-more

गुरु, 25 अगस्त 2022 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: asia cup 2022, VVS Laxman, appointed, Coach, India-Pakistan

Courtesy: Latestly News

VVS lakshman

फ़ोटो: ESPN

वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, अस्थाई तौर पर राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच होंगे। फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड हैं और चूंकि टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है इसलिए हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ वहां रवाना होंगे। वीवीएस लक्ष्मण को साउथ अफ्रीका और आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम का हेड कोच बनेंगे।

बुध, 18 मई 2022 - 07:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Vvs Lakshman, Rahul Dravid, Cricket, Coach

Courtesy: Navbharat Times

Deepak Punia's coach

फोटो: Navjivan

टोक्यो ओलंपिक: दीपक पुनिया के निजी कोच मोराड गेड्रोव ने रेफरी पर किया हमला

दीपक पुनिया के निजी कोच मोराड गेड्रोव को ओलंपिक में रेफरी पर हमला करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दरअसल,टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल तक पहुंचे दीपक पूनिया के निजी कोच गेड्रोव रेफरी के एक फैसले से नाखुश थे, जिसके बाद उन्होंने रेफरी पर हमला कर दिया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने इस मामले की शिकायत इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और भारतीय कुश्ती संघ से की है। इस आरोप के चलते उन्हें तत्काल खेल गांव छोड़ने के लिए कहा गया है।

रवि, 08 अगस्त 2021 - 07:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Olympic, Tokyo Olympics, Wrestler, Coach

Courtesy: Dainik Bhaskar

Younis Khan

फोटो: Scroll.in

Pakistan Cricket: यूनिस खान ने दिया बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। जून 20 को ब्रिटेन दौरे पर जा रही टीम को बल्लेबाजी कोच के बिना ही भेजा जाएगा। वहीं, जुलाई 21 को वेस्टइंडीज दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच के पद पर नियुक्ति की जानकारी बाद में दी जाएगी। फिलहाल यूनिस खान के इस्तीफा देने का कारण सामने नही आया है।

बुध, 23 जून 2021 - 09:47 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Pakistan Cricket, Younis Khan, Coach, PCB

Courtesy: Jagran

UP Coach

फोटो: INDIA TODAY

यूपी में मेडल लाने वाले चाय-समोसा बेचकर कर रहे गुजारा

उत्तर प्रदेश जहाँ प्रदेश, देश औऱ विदेश तक में अपने खेल से सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ी अब समोसा बेचने और चाय बेचने के लिए मजबूर हो चुके हैं। प्रदेश का नाम तीरअंदाजी में रोशन करने वाले 44 साल के कोच महेंद्र प्रताप सिंह अब समोसा बेचकर घर का खर्चा चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती हो जाती तो रिजनल स्पोर्टस अधिकारी होते। यूपी ऐसे कई मेडलिस्ट हैं अब समोसा बेचने कारपेंटर का काम और चाय बेचने को मजबूर हैं।

गुरु, 27 मई 2021 - 10:22 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Unemployment, Olympics, Archery, Coach

Courtesy: Aaj Tak

Virat Kohli

फोटो: Stuff Unknown

विराट कोहली के कोच रहे सुरेश बत्रा का निधन

विराट कोहली के बचपन के कोच सुरेश बत्रा का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्वीट किया और बताया की सुरेश बत्रा सुबह की पूजा करने बाद गिर पड़े जिसके बाद उनका निधन हो गया। इस खबर पर कोहली के कोच रहे राजकुमार शर्मा ने भी शोक व्यक्त किया। वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में राजकुमार शर्मा विराट के कोच रहे इसी अकादमी में सुरेश बत्रा सहायक… read-more

शनि, 22 मई 2021 - 04:02 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Virat Kohli, Coach, suresh batra, Indian Cricketer

Courtesy: Aajtak

Train coach

फ़ोटो: Hindustan times

भारतीय रेलवे ने दिल्ली,वाराणसी,फैज़ाबाद व कई जगह तैनात किए कोविड कोच

कोरोना वायरस जैसी बड़ी महामारी को हराने हेतु अब भारतीय रेलवे ने भी अच्छी पहल की है व ट्रेन के कोच को कोरोना केयर सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया है। रेलवे ने ट्रेन के करीब 5,600 कोच कोविड केयर सेंटर के रूप में बनाए है जिसमें से 3,816 कोच की स्टेशनों पर तैनाती कर दी गई है। हालांकि इन सभी कोच का इस्तेमाल राज्य सरकार की मांग के बाद ही शुरू किया जाएगा। 

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 10:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Indian Railways, Coach, covid coach

Courtesy: Amar ujala