Coal India

फोटो: Dainik Savera Times

सितंबर में 12.6% बढ़ा कोल इंडिया का उत्पादन

राज्य के स्वामित्व वाली सीआईएल ने आज पिछले महीने कोयला उत्पादन में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 51.4 मिलियन टन (एमटी) की वृद्धि दर्ज की। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि पीएसयू ने एक साल पहले की अवधि में 45.7 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया था। अप्रैल-सितंबर की अवधि में कंपनी का उत्पादन भी 11.3 प्रतिशत बढ़कर 332.9 मीट्रिक टन हो गया, जो एक साल पहले 299 मीट्रिक टन था।

सोम, 02 अक्टूबर 2023 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Coal india, production rises, 12.6 percent, September

Courtesy: Money Control

Coal india

फोटो: The Economic Times

कोल इंडिया में नौकरी पाने का मौका, जून 23 से करें आवेदन

गेट 2022 क्लीयर करने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का शानदार  मौका है। कोल इंडिया ने गेट 2022 के स्कोर के आधार पर 1050 मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर नियुक्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन जून 23 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि जुलाई 22 रखी गई है। उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी वालों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए… read-more

बुध, 22 जून 2022 - 05:25 PM / by रितिका

Tags: CIL Recruitment, Coal india, recruitment, government job

Courtesy: NDTV News

coal shortage

फोटो: The Indian Express

भारत में हो सकती है बिजली कटौती, कोयला संकट के नजदीक

भारत में कोयले की बड़े स्तर पर कमी हो गई है। दूसरी तिमाही (सितंबर) में भारत को कोयले की कमी का सामना करना पड़ सकता है। बिजली की मांग इस दौरान अधिक हो सकती है। बिजली मंत्रालय की एक आंतरिक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट ये जानकारी दी है। देश में बिजली कटौती का खतरा बढ़ गया है। जुलाई-सितंबर की तिमाही में मांग के मुताबिक कोयले की आपूर्ति की 42.5 मिलियन टन की कमी आ सकती है।

शनि, 28 मई 2022 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: Coal, Coal Ministry, Coal india

Courtesy: NDTV News

Coal India Employee

फोटो: jagran.com

कोल इंडिया ने दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए दिए 16 करोड़

कोल इंडिया ने अपने खदान कर्मी की बेटी के इलाज के लिए 16 करोड़ की राशि आवंटित की है। बच्ची स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप वन नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं। इसके लिए अमेरिका से आयातित इंजेक्शन 'जॉलगेसमा', जिसकी कीमत 16 करोड़ है लगाना होगा। यह एक अनुवांशिक बीमारी है, जो नसों और मांसपेशियों को प्रभावित करती है। इसमें मांसपेशियां कमजोर हो जाती है। बच्ची के पिता छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत एसईसीएल के दीपका खदान में कार्यरत हैं।

शुक्र, 19 नवंबर 2021 - 11:40 AM / by अमित व्यास

Tags: Coal india, humanity, social responsibility

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Coal mines

फोटो: The Print

महाराष्ट्र में लगी कोयला खदानों पर बोली, कोयला मंत्रालय ने दी जानकारी

महाराष्ट्र में कोयला खदानों की बोली लगाई जा रही है। कोयला मंत्रालय ने बताया कि दूसरे दौर में सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी ने नौ प्रतिशत अधिक बोली लगाई है। ये बोली महाराष्ट्र में भिवकुंड कोयला खदान के लिए है। नीलामी के दूसरे दिन महाराष्ट्र और झारखंड की खदान पर बोली लगनी थी। नीलामी की प्रक्रिया अगस्त चार को पूरी होगी। इससे पहले अगस्त दो को महाराष्ट्र, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कोयला खदानों की नीलामी की गई।

बुध, 04 अगस्त 2021 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: Maharashtra, Coal Ministry, Coal india, Jharkhand

Courtesy: India tv

Coal Mining

फोटो: Britannica

कोयला खदानों के लिए 20 कंपनियों ने लगाईं 34 बोलियां

कोयला मंत्रालय ने बताया कि कोयला खदान नीलामी प्रक्रिया में 19 खदानों के लिए 34 बिड मिली है। इनमें 10 पूरी तरह से खोदी गई खदानें है, जबकि 9 खदाने आंशिक रुप से खोदी गई। इनमें चार कोकिंग कोल खदान है और बाकी गैर कोकिंग खदान है। इन खदानों के लिए बिड जमा करने की आखिरी तारीख जुलाई 8 थी। ये बिड 20 कंपनियों की तरफ से भेजी गई है। सरकार ने कुल 67 कोयला खदानों के लिए बिड मंगाई थी।

शनि, 10 जुलाई 2021 - 06:15 PM / by रितिका

Tags: Coal, Coal Ministry, Coal india, Bidding

Courtesy: India TV

Road development

फ़ोटो: Pixabay

उत्तराखंड: चीन सीमा से सटे भारत के आखिरी गांव तक सड़क बनाएगा कोल इंडिया

उत्तराखंड में सड़क निर्माण को लेकर कोल इंडिया लिमिटेड एवं श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बद्रीनाथ के बीच मार्च 30 को एक एमओयू साइन किया गया है जिसके तहत कोल इंडिया उत्तराखंड से सटी चीन सीमा तक सड़क का निर्माण करेगा। 19 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली इस परियोजना से करीब 90 गांव प्रभावित होंगे व ये सीमा पर अंतिम गांव मानागांव तक जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सड़क परियोजना से दूर-दराज के गांव में विकास की लहर आएगी।

बुध, 31 मार्च 2021 - 09:42 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Coal india, Road Development, Uttarakhand

Courtesy: Live hindustan