फोटो: Patrika News
बिजली संकट के बीच, कोयला रेक जल्द पहुँचाने के लिए सरकार ने रद्द की 657 ट्रेनें
केंद्र ने अप्रैल 29 को बताया, कोयले की रैक को रास्ता प्रदान करने के लिए 657 यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों रद्द कर दिया गया है। ट्रेनों के रद्द होने से कुल 533 कोयला रेकों को ड्यूटी पर लगाने में सुविधा होगी। केंद्र ने कहा, ''बिजली क्षेत्र के लिए कल 427 रैक लोड किए गए। बिजली क्षेत्र के लिए 1.62 लाख टन लोड किया गया है।'' दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत देश के 13 राज्य बिजली संकट का सामना कर रहे हैं।
Tags: power crisis, Passenger Trains, Canceled, coal shortage
Courtesy: Aajtak News
फोटोः Dainik Jagran
दिल्ली में नहीं है बिजली समस्या, ऊर्जा मंत्री ने किया दावा
ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कोयले की कमी पर कहा है कि दिल्ली में बिजली की कोई समस्या नहीं है एवं कोयले का भरपूर स्टॉक भी है। बिजली समस्या का प्रचार बेवजह किया गया है। उन्होंने कहा कि पावर की डिमांड बढ़ने के कारण कोयले का प्रोडक्शन भी बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली को आवश्यकता के अनुसार पावर की आपोरती करवाई जा रही है, और आगे भी इसे सुनिश्चित रखा जाएगा।
Tags: ministry of power, power crisis, coal shortage, delhi news
Courtesy: ndtv news