फोटो: India Today
देश को मिला स्वदेश निर्मित तटरक्षक पोत 'विग्रह'
भारतीय नौसेना के बेड़े में अगस्त 28 को एक और स्वदेश निर्मित तटरक्षक पोत शामिल हो गया है। आईसीजीएस विग्रह विशाखापट्टनम में अपनी सेवाएं देगा। यह पोत बोफोर्स तोप, रिमोट कंट्रोल गन व इसमें इन्टीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम, फायरफाइटिग सिस्टम व अन्य सुविधाओं से लैस होगा। इसे तटरक्षक बल के ईस्टन फ्लीट में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर सेना प्रमुख नरवने, तटरक्षक महानिदेशक नटराजन, अन्य अधिकारी और प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
Tags: Coast Guard Ship 'Vigraha', Indian Coast Guard, Ministry of defense, make in india
Courtesy: Asianet News