Vikrant

फोटो: Indian Express

भारतीय नौसेना को मिला स्वदेशी विक्रांत, चुनिंदा देशों में शामिल हुए हिंदुस्तान

भारतीय नौसेना ने कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) से स्वदेशी विमान वाहक 'विक्रांत' हासिल किया। भारतीय नौसेना ने आज समुद्री इतिहास रच दिया है। विक्रांत की डिलीवरी के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास स्वदेशी रूप से विमान वाहक डिजाइन और निर्माण करने की क्षमता है। 262 मीटर लंबे जहाज का भार लगभग 45,000 टन है जो उसके पूर्ववर्ती की तुलना में बहुत बड़ा और अधिक उन्नत है।

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 08:59 PM / by Pranjal Pandey

Tags: indian, Navy, Vikrant, cochin

Courtesy: Hindustan

kochi water metro

फोटो: Hindustan Times

कोच्चि में हो रहा भारत के पहले वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का पहला ट्रायल रन

कोच्चि में शुरु होने वाले देश के पहले वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का ट्रायल रन किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट में 15 मार्ग बनाए गए हैं जिनकी कुल दूरी 75 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट के तहत कोचीन शिपयार्ड इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली हाइब्रिड नाव का निर्माण कर रहा है। इस वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट के जरिए जनता को होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी। इस प्रोजेक्ट से रेल, सड़क और पानी के साधनों को आपस में जोड़ा जाएगा जो गेमचेंजर होगा।

मंगल, 22 मार्च 2022 - 12:40 PM / by रितिका

Tags: Metro Project, Cochin Port Trust, cochin, water metro, Kochi

Courtesy: Zee News