Cockroach

फोटो: Dreamstime.com

सिर कटने के बावजूद 9 दिन तक जिंदा रहता है कॉकरोच

कॉकरोच के बारे में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कॉकरोच का अगर सिर काट दिया जाए तो वो नौ दिन तक जिंदा रहता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कॉकरोच नाक से सांस नही लेता है। उसके शरीर मे छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जिससे कॉकरोच सांस लेता है। इसके साथ ही कॉकरोच अपने शरीर में प्रोटीन भी एकत्रित करके रखते हैं, जिसके खत्म होने के बाद वो मर जाते हैं। कॉकरोच की दुनियाभर में 4600 प्रजातियां मौजूद हैं।

गुरु, 02 दिसम्बर 2021 - 03:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Cockroach, alive, without head

Courtesy: Zee News