फोटो: Deccan Herald
नवरात्रि मेले के दौरान हिमाचल के चिंतपूर्णी में मंदिर के अंदर लगाया गया नारियल पर प्रतिबंध
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि अगले सप्ताह से शुरू होने वाले नवरात्र मेले के दौरान यहां माता चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को नारियल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। चिंतपूर्णी नवरात्र मेला 22 मार्च से शुरू होगा। उपायुक्त (ऊना) राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मेले के दौरान मंदिर में नारियल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
Tags: Himachal Pradesh, Ban, imposed, Coconut, chintpurni temple
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Food Business News
नारियल पानी पीने के होते हैं सेहत को कई लाभ
नारियल पानी गर्मियों के मौसम में अमृत के समान होता है। ये वजन नियंत्रित करने के साथ त्वचा को चमकदार बनाता है। रोज नारियल पानी पीने से ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है। ये शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ हीट स्ट्रोक से बचाता है। इसमें कई विटामिन और खनिज होते हैं। इसमें लो कार्ब्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम जैसे तत्व भी पाए जाते हैं। ये इम्यूनिटी मजबूत करता है।
Tags: health care, Coconut, coconut water
Courtesy: Zee News
फोटो: TV9 Bharatvarsh
गर्मियों के मौसम में नारियल पानी पीने के हैं कई स्वास्थ्य लाभ
गर्मियों के दौरान हाइड्रेट रहने के लिए जरुरी है कि नारियल पानी पिया जाए। ये फ्रेश ड्रिंक एनर्जी से भरपूर होती है। ये इलेक्ट्रोलाइट्स, आवश्यक विटामिन, खनिजों, पोटैशियम, प्रोटीन, विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, रेशा और हेल्दी फैट से भरपूर होता है। इसके सेवन से डिहाइड्रेशन से बचाव किया जाता है। ये हाईब्लड प्रेशर के मरीजों में हृदय रोग के जोखिम को कम करता है। ये डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर को मेंटेन करके रखता है।
Tags: Coconut, coconut water, health care
Courtesy: NDTV
फोटो: Pinkvilla
गर्मियों में फायदेमंद है नारियल पानी पीना
गर्मियों के मौसम में नारियल पानी पीने के कई फायदे होते है। नारियल पानी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है। इसे पीने से व्यक्ति की इम्यूनिटी बढ़ती है। नारियल में 600 मिलिग्राम पोटेशियम होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक है। गर्मियों में डायरिया होना आम है। ऐसे में नारियल पानी पीना काफी लाभदायक होता है। ये शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है। इससे आंतों में सूजन, उल्टी, दस्त आदि से राहत मिलती है।
Tags: Lifestyle, Coconut, coconut water, Lifestyle tips
Courtesy: Zee News
फोटो: EcoWatch
गर्मियों में सेहत के लिए बहुत लाभकारी है नारियल पानी
गर्मियों के लिए नारियल पानी एक चमत्कारिक ड्रिंक मानी जाती है। इससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है। नारियल पानी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, पोटैशियम, फ़ाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। इसका सेवन दिन में किसी भी समय किया जा सकता है। नारियल पानी पीने से शरीर की ऊर्जा और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। नारियल पानी पीने से पाचन शक्ति मजबूत होती है,और यूरीन संबंधित समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
Tags: coconut water, Coconut, Health, health and fitness
Courtesy: Abp Live