फोटो: Bold Sky
बालों को परमानेंट स्ट्रेट करने के लिए नारियल तेल साथ मिलाकर लगाएं ये चीजें
केले और पपीते का पैक बालों को पोषण देने के साथ स्ट्रेट भी बनाता है। इसके लिए केले और पपीते को पीस लें। अब इसमें दो चम्मच शहद मिलाकर बालों पर लगाएं, एक घंटे बाद बालों को धो लें। हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाएं। कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल को मिलाकर हल्का गर्म करें। अब इससे बालों की मसाज करें। अब बालों में गर्म तौलिया लपेट लें। आधे घंटे के बाद लाइट शेंपू से बालों को धो लें।
Tags: straight hairs, coconut oil, Banana, caster oil
Courtesy: Newstrack
फोटो: Quick Joins
होली के दिन इन तरीकों से रखें अपने बालों का ध्यान
अगर आप अपने बालों में कलर का इस्तेमाल करते हैं तो होली से पहले अपने बालों में करवा लें। ऐसा करने से रंग आपके बालों को ज़्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। रंग खेलने से पहले नीम्बू पानी से अपने बालों को धोएं। ऐसा करने से आपके बालों का पीएच बैलेंस मेंटेन रहेगा और बालों को रंगों से नुकसान नहीं पहुंचेगा। होली खेलने से पहले अपने बालों में नारियल का तेल अवश्य लगाएं।
Tags: holi, hairs, coconut oil
Courtesy: ZEE News
फोटो: Health Line
बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लगाएं कॉफी से बना ये होममेड हेयर मास्क
होममेड हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले पैन में 2 कप नारियल डालकर गरम करें। जब ये अच्छे से गर्म हो जाये तो इसमें 1/4 कप भुनी हुई कॉफी बीन्स डालकर धीमी आंच पर ढक्कन बंद करके पकाएं। थोड़ी देर बाद इसे आंच से उतार कर तेल को छान लें। अब इसे एक कांच की बोतल में भरकर रख लें। जब बालों में शैंपू करें उससे पहले इस तेल को बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करें और इसे एक घंटे लिए लगा रहने दें।
Tags: homemade coffee hair mask, coconut oil, beautiful hairs
Courtesy: Newstrack
फोटो: Home
सफ़ेद बालों को काला करता है कलौंजी का तेल, इन तरीकों से करें इस्तेमाल
सफ़ेद बालों को काला करने के लिए कलौंजी को साफ करके मिक्सी में सूखा पीस लें। अब एक कटोरी में दो चमच्च कलौंजी पाउडर में 2 चम्मच कलौंजी तेल, 1 चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छे से मिलाएं। अब कटोरी को गर्म पानी के ऊपर रखें। आप इसे गैस पर भी गर्म कर सकते हैं। अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाकर हलके हाथों से मसाज करें। 2 घंटे बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धो लें।
Tags: kalonji oil, white hairs, coconut oil
Courtesy: Newstrack
फोटो: India Mart
त्वचा के रंग को एक समान बनाने के लिए करें नारियल तेल का इस्तेमाल
त्वचा के असमान रंग को समान बनाने के लिए 1-2 चम्मच नारियल तेल को हल्का गर्म कर लें। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 3-5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। अब इसे 20-30 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें। अब एक गीले तौलिये से अपने चेहरे को साफ़ करें। आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल कर सकती है। रोज़ाना नारियल तेल के इस्तेमाल से आपकी त्वचा का समान होने के साथ निखार भी आएगा।
Tags: coconut oil, uneven tone of skin, massage
Courtesy: Newstrack