cold drink

फोटोः India.com

एक साथ 1.5 लीटर कोल्ड ड्रिंक पीने से हुई युवक की मौत

चीन में एक 22 वर्ष के व्यक्ति की हीटवेव के दौरान 10 मिनट में 1.5 लीटर कोल्ड ड्रिंक पीने की वजह से मृत्यु हो गई। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार एक साथ पूरी बोतल कोल्ड ड्रिक पीने के छह घंटे बाद युवक को गंभीर पेट दर्द और सूजन की समस्या होने लगी। इसके बाद उसे बीजिंग के चाओयांग अस्पताल में भर्ती कराया गया। किन्तु लिवर शॉक के कारण उसकी 18 घंटे के इलाज के बाद मृत्यु हो गई। 

रवि, 26 सितंबर 2021 - 08:56 AM / by Surbhi Shaw

Tags: heatwave, cold drink, China, Death

Courtesy: AajTak news

Cristiano Rolado

फोटो: MARCA

रोनाल्डो के एक कदम से हुआ Coca-Cola को करोड़ों रुपए का नुकसान

कोल्ड ड्रिंक कंपनी Coca-Cola को फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वजह से 29,300 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। दरअसल यूरो 2020 के एक मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोनाल्डो ने अपने सामने रखी Coca-Cola की बोतलों को साइड कर दिया और लोगों को कोल्ड ड्रिंक नहीं पानी पीने की सलाह दे डाली। रोनाल्डो के ऐसा करने से कोल्ड ड्रिंक कंपनी Coca-Cola के शेयर की कीमत $56.10 से गिरकर $55.… read-more

बुध, 16 जून 2021 - 04:31 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cristiano Ronaldo, COCA-COLA, cold drink, SHARE MARKET

Courtesy: Livehindustan

foods

फोटो: The Better India

लोगों की मासिक आय बढ़ाने के लिए शुरु किया कोल्ड ड्रिंक का बिज़नेस

‘TABP Snacks and Beverages’ के को-फाउंडर, प्रभु गांधीकुमार ने लोगों की मासिक आय बढ़ाने के लिए सिर्फ पांच रुपये में स्नैक्स और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस शुरु किया है। इसमें उन्होंने गरीब लोगों को इससे जोड़ने का लक्ष्य बनाया है। उन्होंने बाज़ार में मुनाफा पैदा करने के लिए ग्रामीण और पिछड़े समुदाय के लोगों की खरादारी की क्षमता बढ़ाकर, गरीबी हटाने की बात की है। पिछले साल कंपनी ने 35.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

गुरु, 27 मई 2021 - 01:55 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Start Up, cold drink, Growth, poor people