फ़ोटो: Indian express
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, दिल्ली एम्स में चल रहा था इलाज
विश्वप्रसिद्ध कॉमेडियन व फिल्म अभिनेता राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में सितंबर 21 की सुबह निधन हो गया है। 58 वर्ष की उम्र में सांस लेने वाले राजू श्रीवास्तव को कुछ दिन पहले जिम करते वक्त सीने में दर्द उठा था जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, इलाज के दौरान राजू एक बार ब्रेन डेड भी हो गए थे लेकिन वे इससे उभरने में कामयाब रहे थे।
Tags: Raju Shrivastav, sad demise, delhi aims, Comedian
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The Indian Express
'द कपिल शर्मा शो' में नजर नहीं आएंगी कॉमेडियन भारती सिंह
कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन से पहले फैंस को बड़ा धक्का लगा है। अब कॉमेडियन भारती सिंह ने शो को छोड़ने का फैसला किया है। भारती सिंह ने कहा है कि वो शो के हर एपिसोड में नजर नहीं आएंगी। दरअसल भारती 'सा रे गा मा पा' शो की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी, इसलिए वो हर शो में नजर नहीं आएंगी। इसके पीछे मुख्य कारण है कि दोनों शो की शूटिंग का समय क्लैश हो सकता है।
Tags: comedy show, bharti singh, Kapil Sharma Show, Comedian
Courtesy: Zee News
फोटो: TheHealthSite
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, एम्स में भर्ती
देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अगस्त 10 को दिल का दौरा पड़ा है। एम्स अस्पताल में उनका इलाज जारी है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक सुबह ट्रेड मिल पर एक्सरसाइज करते हुए वो गिर पड़े और बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें सीपीआर देकर रिवाइव किया गया। बता दें कि राजू श्रीवास्तव दिल के मरीज है। राजू का नाम देश के बेहतरीन कॉमेडियन में शुमार है।
Tags: Raju Srivastava, Heart attack, heart disease, Comedian
Courtesy: Zee News
फोटो: Pinkvilla
हार्ट सर्जरी के बाद अस्पताल से डिचार्ज हुए सुनील ग्रोवर
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से अलग पहचान बना चुके सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी के बाद फरवरी 3 को अस्पताल से छुट्टी हो गई है। बतादें कि जनवरी 27 को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उनकी सर्जरी हुई थी। एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने ट्वीट कर लिखा कि हैरान हूं कि सुनील ग्रोवर की दिल की सर्जरी हुई है। उन्होंने हमारे दिलों को हंसी और खुशी से भरा अपनी कीमत पर।
Tags: sunil grover, Comedian, Heart surgery, Recovery
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: India News
कपिल शर्मा की बायोपिक "फनकार" में देखने मिलेगी कॉमेडियन की अनदेखी जर्नी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विट शेयर कर बताया कि कपिल शर्मा की बायोपिक का निर्देशन फुकरे' के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा करने जा रहे हैं। कपिल की बायोपिक का नाम 'फनकार' होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा की इस बायोपिक को निर्माता महावीर जैन और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा बनाया जाएगा। कपिल की बायोपिक में… read-more
Tags: Comedian, biopic, announced, Kapil Sharma
Courtesy: Zee News
फोटो: Samachar Nama
कोरोना संक्रमण के कारण हुआ साउथ के मशहूर कॉमेडी एक्टर पांडु का निधन
तमिल के मशहूर कॉमेडी एक्टर पांडु का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। पांडु के बेटे ने इस बात की जानकारी मीडिया पर साझा की हैं। फ़िलहाल कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनकी पत्नी भी अस्पताल में भर्ती है। पांडु ने 500 से भी अधिक फिल्मों में कॉमेडी रोल्स किये है। उनके निधन के बाद से ट्विटर पर #RipPandu ट्रेंड कर रहा है, जिसके माध्यम से लोग अपना दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Tags: south indians movie, tamil actor, Comedian, Pandu, Dead, Coronavirus
Courtesy: India Tv
फोटो: The Indian Express
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अवमानना नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट से माफ़ी माँगने से किया इनकार
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सुप्रीम कोर्ट से अपने ट्वीट्स को लेकर अवमानना नोटिस के जवाब में माफ़ी मांगने से साफ़ इनकार कर दिया है। उन्होंने अपने हलफनामे में कहा है की ''क्या शक्तिशाली लोगों और संस्थानों को फटकार या आलोचना बर्दाश्त करने में असमर्थता जताते रहना चाहिए?'' उन्होंने अपने हलफनामे में कहा की देश की सर्वोच्च अदालत में लोगों के विश्वास को कम करने के इरादे से उन्होंने ट्वीट नहीं किए थे। न्यायपालिका को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के… read-more
Tags: Kunal Kamra, Comedian, Supreme Court
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: Scroll.in
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की जमानत याचिका को एमपी हाईकोर्ट ने किया खारिज़
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के लिए जमानत याचिका को मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फारुकी ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। इसके बाद भाजपा की विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने कॉमेडियन के ख़िलाफ़ शिकायत करके उसकी गिरफ्तारी करवाई थी। गिरफ्तारी के बाद कॉमेडियन को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था।
Tags: Madhya Pradesh High Court, Munawar Faruqui, Comedian, Madhya Pradesh
Courtesy: JAGRAN