फोटो: The Financial Express
Eveready Industries के चेयरमैन और MD ने दिया इस्तीफा
ड्राई सेल बैटरी कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज के आदित्य खेतान और अमृतांशु खेतान ने चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। अब कंपनी के नए एमडी के रूप में सुवामय साहा कार्यभार संभालेंगे। जानकारी के मुताबिक बर्मन ग्रुप कंपनी टेकओवर की तैयारी में है। बता दें, डाबर इंडिया के प्रमोटर बर्मन कंपनी ने फरवरी 28 को एवरेडी कंपनी खरीदने के लिए 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाई थी। इसके बाद उसकी हिस्सेदारी एवरेडी में 25.11% हो जाएगी।
Tags: Eveready Industries, Dabur, COMPANY SHARES, Takeover
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: India.com
दिवाली के दिन शेयर बाजार में होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
दिवाली के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत होती है। हालांकि इस दिन शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन नवंबर चार की शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के समय निवेशक अपना छोटा निवेश कर पाएंगे। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा बीते पांच दशकों से चली आ रही है। अक्टूबर चार की शाम 6.15 से रात 7.15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी। ये ट्रेडिंग इक्विटी, इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन और करेंसी एंड कमोडिटी तीनों में की जाती है।
Tags: SHARE MARKET, Diwali, COMPANY SHARES
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटोः Representational Image / The Bangkok Post
एयर एशिया इंडिया में अपनी हिस्सेदारी 83.67% बढ़ाने जा रही है टाटा संस
टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस विमानन कंपनी, एयर एशिया इंडिया (AIA) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 83.67 प्रतिशत करने जा रही है। शेयर बाज़ारो में कंपनी द्वारा भेजी गई सूचना के अनुसार टाटा संस, एयर एशिया इंडिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड से विमानन कंपनी की 32.67% अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3.76 करोड़ में करेगी। टाटा संस और मलेशिया के एयरलाइन समूह टाटा ने 2013 में मिलकर बजट एयरलाइन कंपनी एयर एशिया इंडिया की शुरुआत की थी।
Tags: Tata Sons, Air Asia, Air Asia India, COMPANY SHARES
Courtesy: AMARUJALA NEWS