Zomato

फोटो: The Financial Express

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर 14 फीसदी से ज्यादा गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर 14 फीसदी से ज्यादा गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये से 36,848.70 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे निवेशकों के 96,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शेयर में बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयरों में अब तक उसके ऑल टाइम हाई से 72% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 07:53 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Food Delivery, Company, ZOMATO, Share, list

Courtesy: Amar ujala

Soyabean

फोटो: The Economic Times

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम गिरने के बाद फॉर्च्यून ब्रांड ने तेल की कीमतों को किया कम

केंद्र सरकार के प्रयासों के बाद अब खाने के तेल की कीमतें कम हो रही हैं। अब अडाणी विल्मर की फॉर्च्यून ब्रांड ने तेल की कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कम होने के बाद रेट कम करने की बात कही है। कंपनी की तरफ से खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की गई। फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं।

सोम, 18 जुलाई 2022 - 04:29 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Adani Wilmer, Fortune, Company, soyabean oil

Courtesy: Zee News

Open Door App

फोटो: The Tech Portal

Truecaller ने किया Open Doors नाम का लेटस्ट ऐप

Truecaller ने Android और iOS दोनों के लिए  Open Doors नाम का अपना एक ऐप लॉन्च किया है। ये ऐप एक कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है, जो बिलकुल ऑडियो सोशल ऐप Clubhouse की तरह है। इस ऐप इस्तेमाल Truecaller और नए यूजर्स कर सकते हैं। इस एप द्वारा लोगों को नेटवर्क इफैक्ट के जरिए इन्वाइट के अलावा किसी ऑडियो कन्वर्सेशन को भी शुरू किया जा करेगा। किसी कन्वर्सेशन को ज्वॉइन करने के बाद तो उनके दोस्त को भी… read-more

रवि, 17 जुलाई 2022 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: truecaller, Launch, open doors app, Company, private conversation

Courtesy: Latestly News

Google

फ़ोटो: The Verge

गूगल खर्राटों और खांसी पर रखेगा नजर, नींद पर कर रहा है शोध

गूगल अपनी टेक्नोलॉजी से लोगों के खर्राटें और खांसी का पता लगाएगा। कंपनी ने इस फीचर पर काम करने के लिए स्टडी बनाई है। हेल्थ स्टडीज के लेटेस्ट अपडेट में Sleep Audio Collection स्टडी भी देखी गई है। कथित रूप से इस स्टडी में सिर्फ गूगल के कर्मचारी ही हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही इस स्टडी में हिस्सा लेने वाले कर्मचारियों के पास एंड्राइड फोन होना अनिवार्य है। गूगल के अनुसार एक कमरे में केवल एक ही कर्मचारी को सोना होगा।

शनि, 28 मई 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Google, Sleep, Company, Cough

Courtesy: Jagran

single use plastic wastage

फोटो: Advertising specialty Institute

विश्व की 90% सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा सिर्फ 100 कंपनियां कर रहीं पैदा

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, स्टॉकहोम एनवायरनमेंट इंस्टीट्यूट और मिंडेरू फाउंडेशन की जॉइंट रिसर्च में सामने आया कि दुनिया भर के सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे का 90% विश्व की सिर्फ 100 कंपनियां पैदा कर रही हैं। इसमें से सिर्फ 20 कंपनियां 55% कचरा पैदा कर रही है और इन कंपनियों को 60% वित्तीय मदद 20 बैंकों या संस्थानों से मिल रही है। इसमें अमेरिका की कंपनी डाउ केमिकल्स और चीन की पेट्रो कंपनी सिनोपेक के नाम भी शामिल है।

गुरु, 20 मई 2021 - 10:42 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Plastic, Company, non-biodegradable waste, Plastic Waste

Courtesy: Dainik Bhaskar

LIC

फोटो: News Chuski

LIC कर्मचारियों को अब मिलेगी हफ्ते में दो दिन छुट्‌टी

भारतीय जीवन बीमा निगम ने शनिवार और रविवार को पब्लिक हॉलीडे की घोषणा की है। मई 10, 2021 से एलआईसी ऑफिस में हफ्ते में 5 दिन ही कार्य किया जायेगा। कंपनी द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस के अनुसार अप्रैल 15, 2021 की अधिसूचना में भारत सरकार द्वारा हर शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है और सोमवार से शुक्रवार कार्यालय का समय सुबह 10 से शाम 5.30 तक रहेगा।

गुरु, 06 मई 2021 - 07:35 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Life insurance, Company, week off, Public Holiday, 5 days working, public notice

Courtesy: India Tv

Big Basket

फोटो: News Bytes

बिगबास्केट के ग्राहकों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

कोविड की दूसरी लहर में कई राज्य सरकारों ने कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा दिया है। ज्यादातर राज्यों ने ई-कॉमर्स मंचों के जरिये आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने की अनुमति दी है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से कई शहरों में ई-कॉमर्स कंपनी बिगबास्केट के ऑर्डर में भारी इजाफा देखा गया है। बिगबास्केट अपने परिचालन वाले सभी शहरों में आपूर्ति कर रही है। इससे कुछ बड़े शहरों में ऊंची मांग की वजह से आपूर्ति में अधिक समय लग रहा है।

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 02:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: E-commerce, Company, BigBasket, SECOND WAVE, Coronavirus

Courtesy: India Tv

LG Mobiles

फोटो: The financial Express

मार्केट में अब नहीं बिकेंगे LG के स्मार्टफोन

LG ने अपनी मोबाइल बिजनेस यूनिट को बंद करने का ऐलान किया है और कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, कनेक्टेड डिवाइस, स्मार्ट होम्स, बिजनेस-टू-बिजनेस सल्यूशन एरिया पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी। LG कंपनी मोबाइल बिजनेस में पिछले कुछ सालो से घाटे में चल रही है। स्टॉक को खत्म करने के लिए अभी स्मार्टफोन्स को मार्केट में अवेलेबल करवाएगी साथ ही एक पीरियड तक कस्टमर्स को सर्विस सपोर्ट और सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी करेगी। जुलाई तक कंपनी… read-more

सोम, 05 अप्रैल 2021 - 04:05 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: LG, smartphone seller, Company, Gadgets, Smartphones

Courtesy: Aaj Tak