Sana Ramchand becomes Pakistan first assistant commissioner

फोटो: India Times

पाकिस्तान में पहली बार हिंदू लड़की बनी असिस्टेंट कमिश्नर

सना रामचंद पाकिस्तान की पहली हिंदू लड़की हैं जो असिस्टेंट कमिश्नर बनी है। इसके लिए उन्हें पाकिस्तान की सबसे बड़ी प्रशासनिक परीक्षा सेंट्रल सुपीरियर सर्विस (CSS) पास करनी पड़ी। इसके साथ ही सना पेशे से MBBS डॉक्टर भी हैं। सना पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शिकारपुर जिले की रहने वाली हैं। सना ने सिंध प्रांत के चंदका मेडिकल कॉलेज से MBBS किया है और वो जल्द ही सर्जन भी बनने वाली हैं।

रवि, 09 मई 2021 - 02:00 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Pakistan, Hindu community, Completed MBBS Degree, Sana Ramchand

Courtesy: Dainik Bhaskar

Mariya Biju

फ़ोटो: Dainik Bhaskar

बहादुर दिव्यांग जिसने विकलांगता को हराकर पूरा किया डॉक्टर बनने का सपना

केरल की बिजू मरिया 25 साल की थी, जब एक दुर्घटना के बाद उनकी गर्दन के नीचे का हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया। उसके बाद उनकी सर्जरी हुई और चार महीने तक अस्पताल में उनका इलाज चला। लंबा समय अस्पताल में बिताने के बाद वे एक बार फिर हिम्मत करके उठीं और कॉलेज जाने लगीं और अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। लेकिन ऑपरेशन के बाद भी उंगिलयो में ज्यादा तनाव नहीं था। ऐसे में कॉलेज वालों ने उन्हें परीक्षा में किसी और से लिखवाने के लिए अनुमति दे दी। फिलहाल वे एमडी की… read-more

सोम, 15 मार्च 2021 - 07:40 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Kerala Girl, Women Inspiration, Paralyze Girl Education, Completed MBBS Degree, Shakti

Courtesy: Amar Ujala