फ़ोटो: Scroll
मालदीव पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा ऋण सुविधा समझौते पर हुए हस्ताक्षर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव का दौरा किया व मालदीव के रक्षा मंत्री मारिया दीदी से मुलाकात की। इस दौरान भारत और मालदीव के बीच 5 करोड़ डॉलर के रक्षा ऋण सुविधा समझौते को लेकर करार हुआ, जिससे कि द्वीपीय राष्ट्र में नौवहन क्षेत्र में क्षमता निर्माण सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। दौरे की जानकारी देते हुए भारत के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- "रक्षा मंत्री मारिया दीदी के साथ यूटीएफ हार्बर परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर करने की खुशी है।"
Tags: Dr S Jaishankar, mariya didi, Concession Agreement, Maldives
Courtesy: Navbharattimes