Murmu

फोटो: Punjab Kesari

आज राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नई दिल्ली में एशिया प्रशांत क्षेत्र के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। आधिकारिक बयान के अनुसार, सम्मेलन सुबह 11 बजे विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में शुरू होगा। सम्मेलन का आयोजन एनएचआरसी द्वारा एशिया प्रशांत फोरम ऑफ नेशनल ह्यूमन राइट्स इंस्टीट्यूशंस के सहयोग से किया जा रहा है। एनएचआरसी, भारत बुधवार को दोपहर 12.30 बजे से विज्ञान भवन में 'व्यापार और मानवाधिकार' पर एक सेमिनार भी… read-more

बुध, 20 सितंबर 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: president droupadi murmu, conference, national human rights, institutions of asia pacific

Courtesy: NHRC

Taliban

फोटो : TV9 Bharat

अफगानिस्तान मुद्दे पर पहली बार पहल करने जा रहा है भारत

अफगानिस्तान मुद्दे पर पहली बार भारत ने नवंबर 10 को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन करने का फैसला लिया है। इस सम्मलेन में अफगानिस्तान से सटे हुए देशों के साथ आसपास के एशियाई देशों को भी आमंत्रण दिया गया है। इस सम्मलेन की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA अजित डोवल द्वारा दिल्ली में किया जाएगा। जहां रूस, ईरान, मध्य पूर्व और सेंट्रल एशिया जैसे देशों ने इस सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि की तो वहीं पाकिस्तान ने शामिल होने से इनकार कर दिया।

रवि, 07 नवंबर 2021 - 08:56 AM / by Surbhi Shaw

Tags: NSA, conference, Afghanistan, delhi news

Courtesy: zeenews

Nirmala Sitaraman

फोटो: The Indian Express

सितंबर 17 को लखनऊ में हुई जीएसटी परिषद की बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

सितंबर 17 को लखनऊ में जीएसटी परिषद की 45वी बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए गए। तेल विपणन कंपनियों को बायोडीजल पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया। जीवन रक्षक दवाओं जैसे ज़ोलगेन्स्मा और विल्टेप्सो पर जीएसटी नहीं लगेगा। कोरोनावायरस से संबंधित दवाओं पर जीएसटी मे छूट को दिसंबर 31 तक कर दिया है।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 10:20 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: finance minister nirmala sitharaman, GST Council Meeting, Lucknow, conference

Courtesy: India.Com

Manoj Mukund Naravane

फोटो: India Today

सिंतबर 16 से होगा भारतीय सेना के प्रमुखों का सम्मेलन

इंडियन आर्मी के सेना प्रमुखों का आठवां सम्मेलन सितंबर 16 से 18 के बीच दिल्ली में सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में पूर्व सेना प्रमुखों व वर्तमान सेनाध्यक्ष के बीच रक्षा निर्माण, मेक इन इंडिया, सैनिकों के युद्ध कौशल को आधुनिक बनाने जैसे विषयों पर चर्चा होगी। सभी पूर्व सेना प्रमुख सितंबर 16 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस आयोजन के लिए नेपाली सेना के पूर्व प्रमुखों को भी निमंत्रण दिया… read-more

बुध, 15 सितंबर 2021 - 08:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: भारतीय सेना, conference, India-Nepal, Ministry of defence

Courtesy: DNP India

Ebrahim Raisi

फोटो: Al Jazeera

पश्चिमी देशों के दबाव से मुक्त होनी चाहिए परमाणु समझौते पर बातचीत: सैयद इब्राहिम रायसी

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रायसी ने सितंबर 4 को कहा कि वो परमाणु समझौते को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से बातचीत करने को तैयार हैं। उन्होंने यह बात एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान कही। रायसी ने कहा कि पश्चिमी देशों ने इस विषय पर कई बार दबाव डाला। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हमेशा से ही पश्चिमी देशों से बातचीत के लिए तैयार रही है लेकिन इससे पहले पश्चिमी देशों द्वारा ईरान पर लगे प्रतिबंध को हटाना होगा।

रवि, 05 सितंबर 2021 - 04:01 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Iran, Nuclear Programme, conference, European Union

Courtesy: UNI

United Nations Organization

फोटो: Wikipedia

अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर सितंबर 13 को बैठक करेगा यूएनओ

संयुक्त राष्ट्र संघ ने सितंबर 3 को अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर एक आधिकारिक बयान देते हुए कहा है कि सितंबर 13 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में यूएनओ की एक उच्चस्तरीय मंत्री परिषद की बैठक का आयोजन होगा। यूएनओ की इस बैठक का मुख्य बिंदु अफगानिस्तान के लोगों की सहायता व उनकी जरूरतों के विषय पर रहेगा। यूएनओ प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस इसके लिए जिनेवा जाएंगे।

शनि, 04 सितंबर 2021 - 12:20 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: United Nations, Afgainsthan, Switzerland, conference

Courtesy: UNI

Pegasus Spyware

फोटो: Indian Express

पेगासस मुद्दे पर कांग्रेस का हमला, देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र को घेरने की योजना

'पेगासस जासूसी' मामले में कांग्रेस आज केंद्र सरकार को घेरने के लिए तैयार है। पार्टी आज सभी राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, यह एक गंभीर मुद्दा है और इस पर समान विचारधारा वाले लोगों के बीच चर्चा करनी होगी। जनता को सरकार की हकीकत पता होनी चाहिए। बीजेपी ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और विपक्ष के नेता अपने राज्यों में पेगासस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस साजिश का पर्दाफाश करेंगे। 

बुध, 21 जुलाई 2021 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: pegasus spyware, conference, Congress

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Two plus two Meet
दो साल में तीसरी बार भारत और अमेरिका के बीच होगी 2+2 वार्ता, एलसी पर होगी चर्चा

भारत और अमेरिका के बीच दो साल में तीसरी बार टू प्लस टू मंत्रीस्तरीय वार्ता होने वाली है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर टू प्लस टू मंत्रीस्तरीय वार्ता में भाग लेने अक्टूबर 26 को दिल्ली पहुंच रहे हैं। भारत और चीन के वास्तविक नियंत्रण रेखा के बीच हो रहे तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बीच होने वाली यह वार्ता काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। टू प्लस टू बैठक अक्टूबर 27 को की जाएगी और यह इस वार्ता का… read-more

सोम, 26 अक्टूबर 2020 - 08:22 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: conference, India, Indian-American, America

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Commanders Conference
26 अक्टूबर से होगी तीन दिवसीय कमांडर कॉन्फ्रेंस, विशेष मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

सेना की तीन दिवसीय कमांडर कॉन्फ्रेंस अक्टूबर 26 से शुरू होने वाली है, जिसमें मानव संसाधन प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीडीएस जनरल विपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे भी अक्टूबर 27, को कमांडर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। तीसरे दिन बीआरओ के डीजी का संबोधन होगा, जिसमें वह अपनी परियोजनाओं के संचालन एवं उनकी प्रगति पर हो रहे प्रयासों की चर्चा करेंगे।  इस कॉन्फ्रेंस में लंबित चल रही… read-more

सोम, 26 अक्टूबर 2020 - 07:41 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: भारतीय सेना, Indian Army soldiers, conference

Courtesy: Live Hindustan