फोटो: Latestly
कांग्रेस से ससपेंड हुई लोकसभा सांसद प्रणीत कौर
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर गिल की पत्नी प्रणीत कौर को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है। पार्टी ने फरवरी 3 को कहा, लोकसभा सांसद कौर को अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (DAC) ने भाजपा की मदद करने के लिए पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, "माननीय कांग्रेस अध्यक्ष को श्री अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, अध्यक्ष, पीसीसी पंजाब की ओर से श्रीमती परनीत कौर पर… read-more
Tags: congress mp preneet kaur, Suspended, Congress Party
Courtesy: Daink Savera Times
फ़ोटो: Indiatv.in
राजस्थान: गहलोत के मंत्री ने राहुल, प्रियंका के बाद सचिन पायलट को बताया पार्टी का सबसे बड़ा नेता
राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की तारीफ करने के लिए मशहूर अशोक गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार गुढ़ा ने बयान दिया है कि कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के बाद देश के सबसे बड़े नेता सचिन पायलट ही है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस में हुई उठापटक को लेकर उन्होंने कहा है की यह सब सचिन पायलट को बदनाम करने की साजिश के तहत किया गया है।
Tags: Sachin Pilot, Rajendra Singh, Congress Party, Congress leader
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Hindustan times
अपनी ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है शशि थरूर
कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले शशि थरूर प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे नहीं चाहते कि थरूर अध्यक्ष बने। वहीं, उन्होंने अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के गुट पर भी कई आरोप लगाए। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे नॉमिनेशन पेपर पर सिग्नेचर करने वाले 5-10 लोगों पर दबाव डाला गया है।
Tags: Dr Shashi Tharoor, Congress Party, President, Mallikarjun Kharge
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Aajtak
ट्रेन में दो कांग्रेस विधायकों ने की महिला से छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज
मध्यप्रदेश विधानसभा में सतना और कोतमा के कांग्रेस विधायकों पर ट्रेन में छेड़छाड़ करने के आरोप में आरपीएफ द्वारा एफआईआर दर्ज कर नामजद किया गया है। महिला ने आरोप लगाया कि, वो रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही थी, इस दौरान विधायक सुनील सराफ और सिद्धार्थ कुशवाहा ने नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ की। घटना मैहर और कटनी स्टेशन के बीच की बताई जा रही है और एफआईआर के बाद विधायक कुशवाहा ने कहा है कि आरोप निराधार है।
Tags: Madhyapradesh, Congress Party, train, Eve teasing
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Zeenews.in
"राजनीति गुणा भाग का खेल है,जो दिखता है वो होता नहीं है" - अशोक गहलोत
"इन्वेस्ट राजस्थान" को लेकर बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, राजनीति 'गुणा-भाग' का खेल है, जिसमें जहां जो दिखता है वो होता नहीं है और जो होता है वो दिखता नहीं है। इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी लेकर बयान दिया और कहा कि कई बार बिना किसी उद्देश्य की खबर चलाकर मीडिया अपनी विश्वसनीयता काम करती है।
Tags: CM Ashok Gehlot, Rajasthan, politics, Congress Party
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The Rural Press
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता पद से तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा
पार्टी नेता गौरव वल्लभ, दीपेंदर हुड्डा और सैय्यद नासिर हुसैन ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है। अक्टूबर दो को ये जानकारी खुद पार्टी नेता गौरव वल्लभ ने दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर ये फैसला किया गया है। इसके पीछे मुख्य मकसद है कि पार्टी में अध्यक्ष पद का निष्पक्ष चुनाव किया जाए। वहीं तीनों को अब मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में कैम्पेन करने की जिम्मेदारी मिली है।
Tags: Congress Party, MP Deepender Hooda, Spokesperson, Congress spokesman
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Hindustan Times
नामांकन करने के बाद बोले शशि थरूर, समर्थन करने वालों के साथ नहीं करूंगा विश्वासघात
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वो अध्यत्र पद के चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनका समर्थन किया है उनके साथ वो विश्वासघात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के कहने पर चुनाव लड़ा हूं। आम कार्यकर्ताओं की इच्छा है पार्टी में बदलाव लाने की और मैं कार्यर्कताओं की आवाज बनकर इसे शुरू करना चाहता हूं।
Tags: Dr Shashi Tharoor, Mallikarjun Kharge, Congress Party, Congress
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Outlook india
राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से खड़गे ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस अध्यक्ष का लड़ रहे है चुनाव
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी को सौंपा है और पार्टी के "एक व्यक्ति एक पद" के तौर पर नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दिया है। बता दें कि खड़गे के खिलाफ पार्टी नेता शशि थरूर ने भी नामांकन दाखिल किया है लेकिन खड़गे की जीत तय मानी जा रही है।
Tags: Mallikarjun Kharge, Rajyasabha, Opposition leader, Congress Party
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Ndtv.com
कांग्रेस: अध्यक्ष पद चुनाव के नामांकन में थरूर ने पेश किया भारत का गलत नक्शा, मांगी माफ़ी
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे है, लेकिन नामांकन पत्र में उनसे बड़ी भूल हो गई है। दरअसल थरूर ने दो बार अपने नामांकन पत्र में भारत के नक्शे में जम्मू कश्मीर व लद्दाख के हिस्से को नहीं दर्शाया है। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने सही नक्शा पेश करते हुए बिना शर्त माफी भी मांग ली है। थुरूर ने कहा कि ऐसी गलती कोई जानबूझकर नहीं करता है।
Tags: Dr Shashi Tharoor, Wrong Map, nominations, Congress Party
Courtesy: Aajtak
फोटो: India Today
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जी23 नेताओं की हुई बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सितंबर 30 को अंतिम दिन है। इससे एक दिन पूर्व सितंबर 29 को कांग्रेस के जी23 नेताओं ने भी बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बैठक की गई। बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा हुई जिसके बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि अबतक किसी ने चुनाव के लिए नामांकन नहीं किया है। जी23 के नेता उम्मीदवार का नाम तय करेंगे।
Tags: President, Congress Party, Congress, G23 congress
Courtesy: AajTak News