फोटो: Google
शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है खरबूजा
खरबूजे में भरपूर मात्रा में पानी और फाइबर मौजूद होते है। रोज़ाना इसका सेवन करने से पाचनक्रिया अच्छी रहती है कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है। नियमित रूप से खरबूजे का सेवन करने से दिल से जुडी बीमारियों का खतरा दूर हो जाता है। इसमें एडिनोसिन नामक तत्व मौजूद होता है जो शरीर में खून को पतला करने का काम करता है, जिससे रक्त गाढ़ा होने से बचा रहता है। इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है।
Tags: musk melon, CONSTIPATION, blood
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो: The Fiery Vegetarian
सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है स्वीट कॉर्न
कब्ज गैस एसिडिटी की समस्या में स्वीट कॉर्न का सेवन फायदेमंद होता है। स्वीट कॉर्न में भरपूर मात्रा में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो आंखों के लिए बहुत काफी फायदेमंद होते हैं। स्वीट कॉर्न में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहयक होता है। स्वीट कॉर्न में विटामिन ए और विटामिन बी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है जिससे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
Tags: sweet corn, eyesight, CONSTIPATION, IMMUNITY POWER
Courtesy: Newstrack
फ़ोटो: Badgut
कब्ज की शिकायत होने पर इन चीजों से करें परहेज
कब्ज इन दिनों एक आम समस्या बन गई है।अगर किसी को कब्ज हो तो उन्हें अपने खानपान में नियंत्रण करना आवश्यक हो जाता है। कब्ज की शिकायत होने पर हमें कुछ चीजों से परहेज करना जरूरी है। कब्ज में एल्कोहल, रेड मीट, डेयरी प्रोडक्ट, ग्लूटेन फ़ूड, प्रोसेस्ड अनाज, ऑयली फ़ूड आदि से परहेज करना चाहिए। अगर एक्टिविटी कम हो गई है और खान-पान सही नहीं है ऐसे में इन भोजन का परहेज उचित होगा।
Tags: CONSTIPATION, gas, Stomach, Lever
Courtesy: News18
फोटो: Harvard Health
कब्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीके
कब्ज से छुटकारा पाने के लिए जरुरी है कि अपनी लाइफ स्टाइल में कुछ जरुरी बदलाव किए जाए। कब्ज से छुटकारा पाने के लिए खुद का हाईड्रेट रखना बहुत जरुरी है। दिन भर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। अपनी डाइट में रेशेदार फलों और सब्जियों जैसे पपीता, लौकी, तरोई, परवल आदि को शामिल करें। नियमित रुप से एक्सरसाइज करने से भी कब्ज से राहत मिलती है। अपनी बॉडी को फिजिकली एक्टिव रखें।
Tags: CONSTIPATION, health care, Digestion
Courtesy: Jansatta
फोटो: Wikimedia
गर्मियों में स्वस्थ रहने के लिए अवश्य करें गुलकंद का सेवन
गुलकंद बनाने के लिए एक कांच की बोतल में देसी गुलाब,मिश्री और इलायची पाउडर मिलाकर बंद करके कुछ दिनों तक धूप में रख दें। इसे हर एक-दो दिन पर अच्छे से मिलाएं। कुछ दिनों के बाद यह जैम की तरह दिखने लगेगा। गुलकंद खाने से पेट की जलन, एसिडिटी, सूजन और कब्ज़ जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। गर्मियों के मौसम में गुलकंद खाने से अधिक पसीना आने की समस्या से बचाव होता है। नियमित रूप से गुलकंद खाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
Tags: GULKAND, acidity, CONSTIPATION
Courtesy: Panjab Kesari