Aadipurush

फोटो: Socialnuez

आदिपुरुष में रावण के लुक को लेकर शुरु हुआ विवाद, मुगलों से हुई रावण की तुलना

आदिपुरुष के टीजर पर जारी हंगामे के बीच सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने कहा कि रावण को रावण की तरह दिखना चाहिए, किसी मुगल की तरह नहीं। उन्होंने कहा कि रावण श्रीलंका के थे, उनका लुक भी वैसा होना चाहिए ना किसी मुगलत जैसा। बता दें कि आदिपुरुष के टीजर में सैफ अली खान रावण की तरह ना दिखते हुए किसी मुगल की तरह दिख रहा है। इसका सोशल मीडिया पर पुरजोर विरोध हो रहा है। 

बुध, 05 अक्टूबर 2022 - 12:20 PM / by रितिका

Tags: aadipurush, Prabhas, Saif Ali Khan, controversies

Courtesy: AajTak News

Himanta Biswa sarma and sadhguru

फोटो: The Siasat Daily

काजीरंगा में सफारी करने पर हिमंता शर्मा और सद्गुरू के खिलाफ हुई एफआईआर

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और सद्गुरू जग्गी वासुदेव के खिलाफ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में नाइट सफारी किए जाने के आरोप में एफआईआर हुई है। हालांकि मुख्यमंत्री ने पर्यावरण कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। दरअसल उनपर आरोप है कि उन्होंने नाइट सफारी के दौरान वन्यजीव संरक्षण कानून का उल्लंघन किया है। दरअसल वन्य जीव अधिनियम के तहत एक निश्चित समय के बाद नाइट सफारी पर प्रतिबंध है। 

सोम, 26 सितंबर 2022 - 01:30 PM / by रितिका

Tags: controversies, Assam CM, Himanta Biswas, Wildlife Safari

Courtesy: Zee News

Hijab Row

फ़ोटो: India Ahead Hindi

हिजाब विवाद: बेंगलुरु में स्कूलों-शिक्षण संस्थानों के पास अगले दो हफ्तों तक जमावड़े पर प्रतिबंध

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच पुलिस विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, बेंगलुरु में स्कूल, प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज,डिग्री कॉलेज या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के गेट के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह के जमावड़े या विरोध-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी। हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस कृष्णा दीक्षित की एकल पीठ ने मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया है। अब हिजाब पर प्रतिबंध के मामले में हाई कोर्ट की बड़ी बेंच सुनवाई करेगी।

गुरु, 10 फ़रवरी 2022 - 11:01 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Karnataka Hijab Row, controversies, Petition, High Court

Courtesy: Dainik Bhaskar

GADAR 2

फोटो: Rclipse.com-India

रिलीज से पहले ही विवाद में फंसी सनी देओल-अमीषा की फिल्म ‘गदर 2’

बॉलीवुड एक्टर सनी दओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग कांगड़ा के पालमपुर स्थित भलेड़ गांव के जिस घर में हो रही है, उस घर के मालिक ने मेकर्स पर पैसा न देने का आरोप लगाया है। मकान मालिक का कहना है कि ‘जितना पैसा कंपनी द्वारा शूटिंग के बाद दिया जाना था उसे देने के लिए कंपनी अब मना कर रही है। मकान मालिक ने कंपनी पर 56 लाख रुपये का बकाया बिल बताया है।

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 07:15 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Bollywood, film, controversies, Entertainment

Courtesy: Zee News

Salman khan vs shaharukh khan issues

फ़ोटो: Aaj Tak

सलमान खान और शाहरुख खान के बीच झगड़े की असल वजह आई सबके सामने

सलमान खान और शाहरुख खान के बीच के झगड़े के बारे में सब जानते हैं। इस मामले पर सलमान खान ने बताया कि शाहरुख ने मुझसे कहा कि मैं घर जाता हूं तो वहाँ बीवी होती है। मेरी लाडली मेरी गोद मे बैठती है मुझे बहुत खुशी होती है। इसके जवाब में सलमान खान ने कहा मेरी गोद मे बहुत से लाडलिया बैठती है तो मुझे ज्यादा खुशी होती है। दरअसल शाहरुख, सलमान को शादी के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे। 

गुरु, 24 जून 2021 - 06:32 PM / by अजहर फारूक

Tags: Salman Khan, Shahrukh Khan, Bollywood, controversies

Courtesy: Aaj Tak

Kangana-Ranauts-Twitter-Account-Suspended

फोटो: Swadeshi Samachar

विवादित बयान देने के कारण सस्पेंड हुआ अभिनेत्री कंगना का ट्विटर अकाउंट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा विवादित बयान देने की वजह से उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में TMC पार्टी की जीत के बाद कंगना ने कई विवादित ट्वीट्स किए और ममता बनर्जी के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद यूजर्स ने कंगना को आड़े हाथों ले लिया। ट्व‍िटर ने भी कार्रवाई करते हुए मई 4 को ऑफिश‍ियल तौर पर उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।

मंगल, 04 मई 2021 - 03:47 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Kangana Ranaut, Twitter Account, Twitter handle suspend, controversies, Tweets

Courtesy: Aajtak News

Salman Khan

फोटो: DNA India

सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' का बदला जाएगा नाम

सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' का टाइटल बदलने वाले हैं। ऐसा वह इसीलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मौजूदा टाइटल आगे चलकर कॉन्ट्रोवर्सी पैदा कर सकता है जिससे फिल्म को नुकसान पहुंचने की आशंका है। बॉलीवुड में पहले भी कई फिल्मों के नामों पर विवाद हुआ है इसमें अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' और आयुष की 'लव रात्रि' शामिल हैं जिनका बाद में नाम बदला गया।

रवि, 02 मई 2021 - 10:45 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Salman Khan, kabhi eid kabhi diwali, Bollywood, controversies

Courtesy: Jagran

Tandav Webseries FIR

फोटोः Patrika

अमेज़ॉन प्राइम वेबसीरीज़ 'तांडव' के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई FIR, जल्द होगी कार्रवाई

अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ हुई नयी वेबसीरीज 'तांडव' में हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर लखनऊ के हज़रतगंज कोतवाली में एफआईआर (FIR) दर्ज कराइ गयी है। यह एफआईआर अमेज़ॉन प्राइम इंडिया के ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज़ के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा मिश्रा, और राइटर गौरव सोलंकी व अन्य के खिलाफ दर्ज की गयी है। FIR के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने ट्ववीट करके लिखा कि जान भावनाओ के साथ… read-more

सोम, 18 जनवरी 2021 - 01:05 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Tandav, Tandav Web Series, FIR, controversies

Courtesy: DAINIK BHASKAR