फ़ोटो: The newsroom post
शारीरिक शोषण कर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, नवरात्रि में मटन खाने को किया मजबूर: उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश के ललितपुर से शारीरिक शोषण व जबरन धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है। दरअसल पीड़ित महिला ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है कि एक साल पहले उसकी मुलाकात आरोपी राजेश लाल से हुई थी। राजेश ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई दिनों तक उसका शारीरिक शोषण किया और फिर धर्मांतरण का दबाव भी बनाने लगा। आरोपी ने पीड़िता को नवरात्रि में जबरन मटन खिलाने की भी कोशिश की थी।
Tags: Conversion, uttarpradesh, Sexual Assault, Non Veg
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Zeenews.in
भागवत बोले -"देश में हर कोई हिंदू है, हिंदू बनने के लिए धर्मांतरण की जरूरत नहीं "
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू और धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाला हर एक इंसान हिंदू है इसलिए हिंदू बनने के लिए धर्मांतरण की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा की हिंदू एक धर्म नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पद्धति है। यह बयान उन्होंने मेघालय के शिलॉन्ग में सितंबर 25 के दिन आयोजित किए गए विशिष्ट नागरिक सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान दिया है।
Tags: Mohan Bhagwat, RSS, hindu, Conversion
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Opindia
कर्नाटक: दलित व्यक्ति का जबरन धर्मांतरण कराकर बनाया मुसलमान, पुलिस ने दर्ज किया केस
कर्नाटक के हुबली से जबरन इस्लामिक धर्मांतरण का मामले सामने आया है जिसमें अब पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित श्रीधर गंगाधर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है की अत्तावर रहमान नामक व्यक्ति ने उसका जबरन धर्मांतरण कराया है। गंगाधर के अनुसार अब उसका नाम मोहम्मद सलमान कर दिया गया है और उसे आरोपियों द्वारा बीफ खाने के लिए बाध्य कर मारपीट भी की गई है।
Tags: Conversion, Karnataka, Islam, hubli
Courtesy: Live hindustan
फोटोः India TV News
आईएएस इफ्तिखारुद्दीन के बचाव के लिए आगे आए असदुद्दीन ओवैसी
धर्मांतरण के आरोपों से घिरे कानपुर के आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन के बचाव में असदुद्दीन ओवैसी ने धर्म के आधार पर निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया है। ओवैसी के अनुसार यह वीडियो 6 वर्ष पुराना है और इसकी जांच करने के लिए एसआईटी का निर्माण किया गया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर यही पैमाना है तो धार्मिक प्रतीक चिन्हों का इस्तेमाल किसी भी सरकारी दफ्तर में बंद कर देना चाहिए।
Tags: Asaduddin Owaisi, ias iftekharuddin, Support, Conversion
Courtesy: abplive
फ़ोटो: Jagran.com
धर्म परिवर्तन करने वाले दलित को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
राज्यसभा में बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिंहा राव के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरक्षण पर अहम जानकारी दी। प्रसाद ने कहा कि जो दलित धर्म परिवर्तन कर ईसाई या इस्लाम धर्म अपनाता है उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू, सिख या बौद्ध धर्म को मानने वाले दलित आरक्षण का लाभ ले सकते हैं व आरक्षित सीटों से चुनाव भी लड़ सकते हैं। वहीं, कोई व्यक्ति जो हिंदू, सिख या बौद्ध धर्म से अलग धर्म मानता है, अनुसूचित जाति… read-more
Tags: Dalit, Reservations, Conversion, cristianity, Islam
Courtesy: Tv9hindi