Solar Cooktop

फ़ोटो: PIB

इंडियन ऑयल ने सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले ‘सूर्य नूतन' इन्डोर सोलर कुकिंग सिस्टम को किया लॉन्च

भारत की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले ‘सूर्य नूतन' इन्डोर सोलर कुकिंग सिस्टम को लॉन्च किया, जिसके तहत बिना किसी खर्च के चार सदस्यों वाले परिवार के लिए सुबह शाम भोजन बना सकते है। सोलर प्लेट से जो ऊर्जा पैदा होती है, वह केबल के जरिए चूल्हे तक पहुंचती है। इसमें थर्मल बैटरी है जो विद्युत स्टोर करती है जिससे रात में भी खाना बना सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 12000 रुपये है।

गुरु, 23 जून 2022 - 04:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Solar, Indoor, Cooking, System, Indian Oil

Courtesy: News18

edible oil

फोटो: TV 9 Hindi

कंपनियों ने कम किए खाने के तेल के दाम, 10 से 15% सस्ता मिलेगा खाने का तेल

उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने जानकारी दी कि खाने के तेल के मूल्य में 10-15% की कम किए गए है। कंपनियों ने दाम घटाए है। अडानी विल्मर द्वारा फॉर्च्यून ब्रांड के तेलों पर, रुचि सोया द्वारा महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रेला ब्रांड के तेलों पर, इमामी द्वारा हेल्दी एंड टेस्टी ब्रांड पर, बंज द्वारा डालडा, गगन, चंबल ब्रांड पर और जेमिनी द्वारा फ्रीडम सूरजमुखी तेल ब्रांड पर कीमत में कटौती की गई है।

मंगल, 28 दिसम्बर 2021 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: Edible Oils, Cooking, mustard oil

Courtesy: News 18 Hindi