AC

फ़ोटो: The Economics Times

जल्द होने वाला है AC, Cooler और पंखे की कीमतों में इजाफा

बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि पॉलिमर्स, कॉपर, स्टील, पैकेजिंग मैटेरियल के दाम में भारी उछाल से उत्पादन लागत बढ़ी है। जिस कारण अगले महीने तक AC, Cooler की कीमत में 4 से 6 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है। एसी की कीमत में 1500 से 2000 रुपये तो वहीं कूलर की कीमत में भी 1 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए भी दाम बढ़ाये गए हैं।

शनि, 13 मार्च 2021 - 06:55 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: AC, cooler, Price Hike, summer

Courtesy: Zee News

i-fold

फ़ोटो: Amarujala

हिंदवेयर ने लॉन्च किया देश का पहला फोल्डेबल एयर कूलर ‘i-Fold’ और दो WiFi सपोर्ट कूलर

हिंदवेयर ने भारत में पहला फोल्डेबल एयर कूलर 'i-Fold' और दो WiFi सपोर्ट कूलर लॉन्च कियें हैं, जो की अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और हिंदवेयर कि वेबसाइट www.evok.com से खरीदें जाएंगे। i-Fold कूलर को कम जगह वाले घरों के लिए डिजाइन किया गया है जिसकी कीमत 19,990 रुपये है। वहीं WiFi सपोर्ट वाले दोनों कूलर में कंपनी के एप और अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। Spectra i-Pro 36L की कीमत 15,990 रुपये और Acura i-Pro 70L की कीमत 17,490 रुपये रखी गई है।

बुध, 10 मार्च 2021 - 04:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: hindware, cooler, Amazon Alexa, Technology, I-fold

Courtesy: Amarujala News