फोटो: Mint
सरकार जल्द दे सकती है टीकाकरण वाले वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में कॉर्बेवैक्स को मंजूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को जल्द ही बायोलॉजिकल ई द्वारा विकसित कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को एहतियाती खुराक (बूस्टर खुराक या तीसरी खुराक) के रूप में उन लोगों के लिए मंजूरी देने की उम्मीद है, जिन्हें कोविशील्ड या कोवैसीन की दोनों खुराक मिली हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अगर सरकार इस सिफारिश को मंजूरी देती है, तो देश में यह पहली बार होगा कि प्राथमिक टीकाकरण के दौरान दी गई खुराक के अलावा अन्य एहतियाती खुराक दी जाएगी।
Tags: Corbevax, Booster Dose, Government, double vaccination, COVISHIELD
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Mint
बूस्टर डोज के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन देने की हुई सिफारिश
एनटीएजीआई ने बूस्टर डोज के लिए अब बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कॉर्बोवैक्स टीका देने की सिफारिश की गई है। कॉर्बेवैक्स कोविड 19 के लिए भारत की पहली स्वदेशी विकसित वैक्सीन है। एनटीएजीआई के मुताबिक जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीका लगा है उन्हें कॉर्बेवैक्स बूस्टर दे सकते है। बता दें कि इस वैक्सीन की समीक्षा जुलाई 20 को हुई बैठक में की गई है, जिसमें कॉर्बेवैक्स को तीसरी खुराक के तौर पर देने पर चर्चा हुई।
Tags: Corbevax, NTAGI, covid 19, Covid Vaccine
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Times of India
बायोलॉजिकल ई की कोविड 19 वैक्सीन की कीमत में आई गिरावट
दवा निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने मई 16 को अपनी कॉर्बोवैक्स दवाई की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है। ये कीमत जीएसटी युक्त है। कंपनी के बयान में सामने आया कि उपयोगकर्ता को टीका लगवाने के शुल्क सहित 400 रुपये देने होंगे। बता दें कि अबतक ये टीका 990 रुपये में मिलता था, जिसकी कीमत घटाकर 400 रुपये हो गई है। कॉर्बोवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल मार्च से शुरू हुआ है।
Tags: Coronavirus Vaccines, Covid-19 Vaccine, Corbevax
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India TV News
DCGI ने दी 6-12 साल के बच्चों के लिए Covaxin और Corbevax को मंजूरी
भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने COVID-19 के खिलाफ भारत में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए दो टीकों Covaxin और Corbevax को मंजूरी दी है। भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को 6 से 12 साल के बच्चों के लिए, और बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स को भारत में 5 से 12 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (ईयूए) के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इन दोनों ही वैक्सीन को डीसीजीआई ने जरूरी इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है।
Tags: DCGI, Corbevax, Covaxin, Grants
Courtesy: The Financial Express
फोटो: One India
SEC ने की 5-12 साल की उम्र के बच्चों लिए Corbevax COVID-19 वैक्सीन की सिफारिश
सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) या ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 5 से 12 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए Corbevax COVID-19 वैक्सीन की सिफारिश की है। अप्रैल 21 को, सरकारी पैनल ने कहा कि टीका बच्चों में प्रभावी है और परीक्षण के बाद इसकी सिफारिश की गई है। इसके अलावा, कॉर्बेवैक्स के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के लिए अंतिम मंजूरी जल्द ही डीसीजीआई द्वारा दी जाएगी।
Tags: government panel, approves, Corbevax
Courtesy: Aajtak News
फोटो: The New Indian Express
सरकार को 145 रुपये में मिलेगी 12-14 साल की आयु के बच्चों को लगने वाली कोर्बेवैक्स
सरकार द्वारा 12-14 साल की आयु के बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन कोर्बेवैक्स लगाई जाएगी। इस वैक्सीन की बाजार में कीमत 800 रुपये है मगर भारत सरकार इस वैक्सीन को 145 रुपये में बेजेगी। इस वैक्सीन की दो खुराकें 28 दिनों में दी जानी है। वैक्सीन को लगवाने से पहले कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जानकारी के मुताबिक अगर टीकाकरण की तिथि तक बच्चे की आयु 12 वर्ष पुरी नहीं हुई है तो उसे टीका नहीं लगाया जाएगा।
Tags: Corbevax, covid 19, Corona virus, Vaccine Testing
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India TV News
COVID-19 टीकाकरण: पहले दिन दी गयी 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को 'कॉर्बेवैक्स' की 2.6 लाख से अधिक खुराक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, 12 से 14 वर्ष की आयु के 2.6 लाख से अधिक बच्चों ने मार्च 16 को कोविड-19 वैक्सीन 'कॉर्बेवैक्स' की पहली खुराक प्राप्त की। देश में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर बुद्धवार को 12-14 वर्ष के आयु वर्ग में COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण शुरू हुआ। इसके अंतर्गत बच्चों को बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित टीके कॉर्बेवैक्स की दो खुराक 28 दिन के अंतर… read-more
Tags: Covid-Vaccination, Corbevax, 12-14 age-group
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: NaiDunia
बायोलॉजिकल-ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी
देश में कोरोना महामारी के खिलाफ अब बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कोविड 19 वैक्सीन "कॉर्बेवैक्स" को भारत के औषधि महानियंत्रक ने उपयोग के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है। "कॉर्बेवैक्स" कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ स्वदेशी रूप से विकसित देश का पहला आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी है। कोर्बेवैक्स वैक्सीन की 28 दिनों के भीतर दो खुराक दी जाएगी।
Tags: Covid-19, Corbevax, Covid-19 Vaccination, DCGI, permission
Courtesy: Republic Bharat
फ़ोटो: NDTV
90% तक प्रभावी है देश मे बनाई गई Biological E वैक्सीन, अक्टूबर तक होगी उपलब्ध
देश मे लगातार कम हो रहे कोरोना केस के बीच Biological E नाम की एक वैक्सीन तैयार की गयी है। इस वैक्सीन के 90% तक प्रभावी होने की संभावना है, और ये हर ऐज ग्रुप के लिए सुरक्षित मानी जा रही है। यह कोरोना से जंग मे गेम चेंजर साबित हो सकती है। डॉक्टरो का कहना है कि, फिलहाल ये अभी तीसरे फेज के ट्रायल में है और अक्टूबर तक उपलब्ध हो सकती है।
Tags: Corona Vaccine, Biological E, Corbevax, Novavax
Courtesy: Ndtv Hindi News