फोटो: The Financial Express
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े, सामने आए 17 हजार मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के जून 24 को 17 हजार मामले सामने आए है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 90 हजार पहुंच गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी करने के बाद मिले है। देश में बीते 24 घंटों में 17,336 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान कुल 13 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। देश में इससे एक दिन पूर्व 13,313 नए मामले दर्ज किए गए थे।
Tags: covid 19, Coronavirus, covid 19 update, Corona Crisis
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Financial Express
देश में कोरोना संक्रमण के 8000 से अधिक मामले आए सामने
देश में जून 15 को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ हजार नए मामले सामने आए है। इस दौरान 8822 नए मामले देखने को मिले है। देश में बढ़ते मामलों के कारण एक्टिव मामलों की संख्या 53,637 पहुंच चुकी है। कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,45,517 हो गई है। कोरोना के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 1,95,50,87,271 कुल वैक्सीनेशन हो चुका है। देश में कोरोना फिर अपने पैर पसारने लगा है।
Tags: Covid-19, Coronavirus, Corona Crisis, Coronavirus Pandemic
Courtesy: ABP News
फोटो: AmarUjala
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सख्ती बढ़ाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश में कोविड 19 संक्रमण के 269 नए मामले सामने आए हैं। गौतमबुद्ध नगर में 117, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे अधिक मामले गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में ही सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। फेस मास्क लगाने का पालन करने को कहा गया है।
Tags: covid 19, Coronavirus, Corona Crisis
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: ThePrint
ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट से कोरोना से बचे हुए लोगों को अधिक खतरा
कोविड 19 ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया कि कोविशील्ड की दोनों डोज लेने वाले वो लोग जो पहले संक्रमित नहीं हुए हैं, उनमें ओमिक्रॉन के BA.1 वेरिएंट के खिलाफ न्यूट्रलाइजिंग पावर कम है। आईसीएमआर की इस रिसर्च में सामने आया कि ओमिक्रॉन के मुकाबले बीटा, डेल्टा और बीए 1 वेरिएंट को अधिक बेअसर किया है। एंटीबॉडी बी.1 में 0.11 रही जबकि अन्य में 11.28 और 26.25 रही।
Tags: covid 19, Coronavirus, Corona Crisis
Courtesy: AajTak News
फोटो: NDTV India
कोरोना वायरस संक्रमण अब भी मचा सकता है तबाही: एक्सपर्ट
अमेरिका के संक्रामक रोग विशेक्षज्ञ एंथनी फौसी ने कहा कि कोविड 19 अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके कई अन्य वेरिएंट आने वाले समय में तबाही मचा सकते है। अमेरिका में ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट के 25-30 प्रतिशत मामले देखने को मिल रहे है। संभावना है कि ये भी आने वाले समय में गंभीर हो सकता है। ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट ओमिक्रॉन की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है।
Tags: Covid-19, Coronavirus, Corona Crisis, COVID-19 outbreak
Courtesy: ABP Live
फोटो: WHO
कोरोना वायरस के 11,499 नए मामले हुए दर्ज, 255 की हुई मौत
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के फरवरी 26 को 11,499 नए मामले दर्ज हुए है। बीते 24 घंटे में संक्रमण से 255 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव मामले अब 1,21,881 हो गए है। इस दौरान संक्रमण को कुल 23,598 लोगों ने मात दी है। देश में रिकवरी रेट 98.52% पर है। देश में डेली पॉजिटिविटी दर 1.01% और वीकली पॉजिटिविटी दर 1.36% है। अबतक 177.13 करोड़ वैक्सीनेशन डोज भी लगाई जा चुकी है।
Tags: covid 19, Coronavirus, Corona Crisis
Courtesy: NDTV News
फोटो: Hindustan Times
भारत में सामने आए कोविड 19 के 22,270 नए मामले
भारत में कोविड 19 के फरवरी 19 को 22,270 नए मामले दर्ज हुए और कुल 325 लोगों की इस जानलेवा संक्रमण से मौत हुई और 66,298 लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक हुआ है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर दो लाख 53 हजार 739 पर पहुंच गई है। वहीं देशभर में इस बीमारी से पांच लाख 11 हजार 230 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 175 करोड़ लोगों को कोविड 19 रोधी टीके की खुराक भी दी गई है।
Tags: कोविड-19 टेस्ट, Corona virus, Corona Crisis
Courtesy: ABP Live
फोटो: Navbharat Times
कोरोना वायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की चेतावनी
कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नवंबर 29 को चेतावनी देते हुए कहा कि इसका वैश्विक खतरा काफी ज्यादा है। अबतक ये निश्चित नहीं है कि ये कितना संक्रामक और खतरनाक हो सकता है। आधिकारिक नोट में संगठन का कहना है कि अगर ओमिक्रॉन के कारण नई लहर आती है तो इसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते है। ओमिक्रॉन की गंभीरता का स्तर समझने में काफी लंबा समय लगेगा।
Tags: Covid-19, Coronavirus, Corona Crisis
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: News 18
केरल में सामने आए कोविड के 10,944 नए मामले,120 मरीजों की हुई मौत
केरल में अक्टूबर 8 को कोविड-19 के 10,944 नए मामले सामने आने के साथ 120 मरीजों की मौत दर्ज की गई। राज्य में नए मामलों से संक्रमितो की संख्या बढ़कर 47,74,666 हो गई, वहीं मृतकों की संख्या 26,072 दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 12,922 मरीज से कोरोनामुक्त हुए हैं। जिससे ठीक होने वालों की संख्या 46,31,330 हो गई है। केरल में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
Tags: Covid-19, Kerala, India Coronavirus, Corona Crisis
Courtesy: India TV
फोटो: Zee News
मिजोरम में बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाई सरकार की टेंशन
केरल के बाद पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की सलाहकार महामारी विज्ञानी डॉ विनीता गुप्ता की अगुवाई में,चार सदस्यीय केंद्रीय दल को हालात का जायजा लेने के लिए अक्टूबर पांच को आइजोल भेजा दिया है। इससे पहले मिजोरम में अक्टूबर पांच को कोरोना के 1,681 नए मामले सामने आए थे।
Tags: Covid-19, Corona Crisis, Mizoram, NCDC
Courtesy: Hindustan NEWS