Akshardham Temple

फोटो: India TV

नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे धार्मिक स्थल: दिल्ली

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नया फैसला लिया है। श्रद्धालुओं को राहत देते हुए डीडीएमए ने नवरात्र से पहले ही मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की अनुमति दी है। हालांकि मंदिरों को इस दौरान एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा। इसके अलावा डीडीएमए दशहरा और दुर्गा पूजा की अनुमति भी दे चुका है मगर छठ पूजा का आयोजन सार्वजनिक रुप से नहीं किया जाएगा।

शुक्र, 01 अक्टूबर 2021 - 01:10 PM / by रितिका

Tags: SOP, Corona Crisis, Coronavirus Pandemic, DDMA

Courtesy: News 18 Hindi

Corona virus

फोटो: Livemint

एक बार फिर हो रही है कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी

कोरोना की तीसरी लहर के बीच बीते 24 घंटों में 44230 नए मामले सामने आए और 555 मरीजों की मौत हो गई। देश में वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या चार लाख 5 हजार 155 पर पहुंच गई है। वैक्सीन की 45 करोड़ से अधिक डोज अबतक लोगों को दी जा चुकी है। इनमें से पहली डोज 35 करोड़ 61 लाख 40 हजार 739 को और दूसरी डोज 9 करोड़ 98 लाख 93 हजार 15 लोगों को लग चुकी है।

शुक्र, 30 जुलाई 2021 - 08:15 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus, Coronavirus Pandemic, Coronavirus Vaccines, Corona Crisis

Courtesy: Zee news

Corona virus

फोटो: Zeenews

दिल्ली और मुंबई में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज

कोरोना वायरस से देश में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में हालात चिंताजनक हैं, यहां आबादी ज़्यादा होने के कारण केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में बीते दिन कुल 7437 नए केस सामने आये हैं। दिल्ली के एम्स ने कोरोना के बढ़ने के कारण ओपीडी सर्विस बंद कर दी हैं। मुंबई में भी कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में करीब नौ हज़ार केस सामने आये हैं। मुंबई में एक्टिव केस की संख्या भी 83 हज़ार को पार कर गई है।… read-more

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 03:29 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Delhi Corona, Mumbai, Corona Crisis, Cases, Increase, highest records, Patients

Courtesy: Aajtak News

Corona crises make boon for script writer

फोटो: Sunday Guardian

ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से स्क्रिप्ट राइटर्स की बढ़ गयी है मांग

कोरोना महामारी की वजह से सिनेमा की शूटिंग और रिलीज़ डेट आये दिन भले ही टलती जा रही है।लेकिन ओटीटी-प्लेटफार्म पर ओरिजिनल कंटेंट की मांग बढ़ गयी है, जिस वजह से स्क्रिप्ट राइटर्स के पास पैसे और काम मे बढ़ोतरी हो गयी है। एक मिड-राइटर साल में ओटीटी-प्लेटफार्म के लिए लिख कर 20 लाख तक की कमाई कर रहा है। लेखक/डायरेक्टर/एक्टर स्वानंद किरकिरे कहते है 'ओटीटी की वजह से लेखकों के पास रोजगार है लेकिन हम चाहते है कि फिल्में भी रिलीज हो जिससे लोगों को ओटीटी… read-more

रवि, 04 अप्रैल 2021 - 07:50 PM / by Shruti

Tags: OTT Platforms, Script writers, Bollywood, Corona Crisis

Courtesy: THE PRINT NOW NEWS

Karnataka people

फोटो: Times Now

कर्नाटक: नगर निगम क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने नगर निगम क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ 250 रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने बंद स्थानों में 200 और खुले स्थानों में 500 से अधिक लोगों को शादियों में शामिल होने पर भी पाबंदी लगाई है। बता दें की राज्य में पिछले 24 घंटों मे 2,298 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हो गई है।

गुरु, 25 मार्च 2021 - 12:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Karnataka, Corona Crisis, Covid-19, face mask

Courtesy: Jagran

Corona in India

फ़ोटो: Newstrack

आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, सीएसआईआर ने जनता को चेताया

भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका जताते हुए वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने जनता को सावधान किया है। यह चेतावनी सीएसआईआर के महानिदेशक शेखर सी मांडे ने राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी के एक डिजिटल कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए दी। तीसरी लहर के असर को पूरी मानवता के लिए खतरा बताते हुए मांडे ने कहा कि कोविड-19 संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है और अगर महामारी की तीसरी लहर आती हैै तो उसके गंभीर परिणाम होंगे।

सोम, 01 मार्च 2021 - 07:45 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus, CSIR, wave, Corona Crisis

Courtesy: Navbharat Times

Smoking Kills

फोटो: Diabetes UK

धूमपान करने वालो को ज़्यादा हो सकता है कोरोना संक्रमित होने का खतरा

कोरोना वायरस महामारी का संकट विश्व भर में फैलता चला जा रहा है, एवं कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले भी बढ़ रहे हैं। अब एक अध्ययन में दावा किया गया है की, ''सिगरेट पीने से कोरोना संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है, धूम्रपान कोरोना लक्षणों के बढ़ते जोखिम से जुड़ा है।'' किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने ZOE COVID लक्षण अध्ययन ऐप से यह अध्ययन कर पता लगाया है कि, एप से जुड़े प्रतिभागियों में कुछ 11 प्रतिशत सिगरेट पीने वाले थे। 

रवि, 10 जनवरी 2021 - 02:32 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, smoking kills, Corona Crisis, Corona Strain

Courtesy: JAGRAN NEWS

Nevada Corona

Photo: Nevada Public Radio

अमेरिका में कोरोना ने बरपाया कहर, अस्पताल भरे अब पार्किंग में इलाज़ करने की आई नौबत

अमेरिका में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और महज एक सप्ताह में 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आये हैं। नवंबर 18 तक करीब 2.56 लाख लोगों की मौत हो चुकी थी और अभी भी वहां 44.50 लाख सक्रिय मामले हैं। 'द गार्डियन' के एक रिपोर्ट के अनुसार नेवादा और मिशिगन जैसे राज्यों में मरीज़ो के लिए अस्पताल में खाली बेड तक नहीं है। नेवादा के रेनो शहर में कार पार्किंग में वॉर्ड बनाना पड़ा है। न्यूयॉर्क सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने फिर से लॉकडाउन लगाने के संकेत… read-more

शुक्र, 20 नवंबर 2020 - 12:30 AM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Corona Crisis, Coronavirus Pandemic, Coronavirus, NEVADA, America

Courtesy: AajTak NEWS

jaipur corona

फोटो: google

जयपुर में में 15 नवंबर को सामने आये कोरोना के 2184 पॉजिटिव केस

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना ने दोहरी दस्तक दे दी है। नवंबर 15 को राजस्थान में कोरोना के 2184 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई।  इसके अलावा 10 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवां दी है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,25,817 हो गया है। राजस्थान में अब तक कुल 2066 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है। प्रदेश में करीब 40 लाख से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं।

सोम, 16 नवंबर 2020 - 10:03 AM / by सुषमा चौधरी

Tags: Coronavirus, Corona Crisis, Rajasthan Government, Jaipur

Courtesy: dainik bhaskar

Corona in india

फ़ोटो: Getty images

बीते 24 घंटे में आए सबसे कम कोरोना संक्रमित, 101 दिन बाद टूटा रिकॉर्ड

कोरोना संकट के लगातार बढ़ते मामलो के बीच अब थोड़ी राहत की खबर है। भारत में रिकवरी दर बेहतर होने के कारण कोरोना के मामलें लगातार घट रहे है। एक दिन में सर्वाधिक करीब 96 हज़ार कोरोना मरीजों के बाद अब 101 दिन के बाद सबसे कम यानी करीब 36 हज़ार नए कोरोना संक्रमित मिले है। इससे पहले जुलाई 17 को 24 घंटे में 35 हज़ार नए कोरोना संक्रमित मिले थे।

मंगल, 27 अक्टूबर 2020 - 12:29 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus, Covid-19, Corona Crisis

Courtesy: Live hindustan