फोटो: Haas Newsrrom - University of California, Berkeley
कोरोना वायरस के कारण जलवायु परिवर्तन की संभावना : ब्रिटिश वैज्ञानिक
ब्रिटिश वैज्ञानिकों की रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जलवायु परिवर्तन (climate change) हो सकता है। वैज्ञानिकों की शोध रिपोर्ट के अनुसार 'किसी इलाके में कोरोना वायरस की मौजूदगी और स्थानीय चमगादड़ों की प्रजाति की अधिकता में मजबूत संबंध है।' वैज्ञानिकों की खोज के मुताबिक़ चीन, म्यांमार, मध्य अफ्रीका एवं दक्षिण अमेरिका में जलवायु परिवर्तन की वजह से वहां चमगादड़ों की संख्या बढ़ चुकी है।
Tags: Coronavirus, british scientists, Climate Change, corona epidemic
Courtesy: Hindustan Samachar