shirdi

फोटोः ZEE News

कल से भक्तों के लिए खुल रहा शिरडी का साईं मंदिर

शिरडी में साईं बाबा के मंदिर को भक्तों के लिए अक्टूबर 7 से दोबारा खोला जा रहा है। यह जानकारी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट की सीईओ भग्यश्री बानायित ने दी। उन्होंने बताया कि प्रति दिन 15 हजार भक्तों को साईं बाबा के दर्शन करने की इजाजत दी जाएगी। मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 5 हजार पेड पास और 5 हजार ऑनलाइन समेत ऑफलाइन पासेस दिए जाएंगे। इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

बुध, 06 अक्टूबर 2021 - 04:35 PM / by Surbhi Shaw

Tags: shirdi, sai baba temple, CORONA GUIDELINE, Covid-19 guidelines(43)

Courtesy: ABP News

Jagannath Temple

फोटो: Walmart Travels

अब सप्ताह के इस दिन भी भक्तो के लिए खुला रहेगा पुरी का जगन्नाथ मंदिर

ओडिशा के पुरी जिले में श्री जगन्नाथ मंदिर भी सितंबर 18 से प्रत्येक शनिवार को भक्तों के लिए खोल दिया गया है। पहले सप्ताह के पांच दिन मंदिर को खोलने की अनुमति दी गयी थी। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार, भक्तों को सप्ताह में 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मंदिर में प्रवेश की अनुमति थी। शनिवार और रविवार मंदिर साफ-सफाई के लिए बंद रहता था, और अब शनिवार को भी मंदिर खुला रहेगा। 

शनि, 18 सितंबर 2021 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Puri Jagannath Temple, CORONA GUIDELINE, SATURDAY

Courtesy: TV9 Bharatvarsh