medicine pakistan

फोटो: The Economic Times

पाकिस्तान में कोरोना की छठी लहर के बीच हुई दवाईयों की कमी

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के साथ अब स्वास्थ्य संकट गहराने लगा है। कोरोना वायरस संक्रमण की छठी लहर से जूझ रहे पाकिस्तान में दवाइयों की कमी हो गई है। इलाज और बचाव में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर आयात शुल्क के कारण दवाइयों की कमी हो गई है। थोक दवा संघ के अध्यक्ष मुहम्मद आतिफ भी दवाओं की किल्लत की जानकारी दे चुके है। दवाओं की कालाबारी किए जाने की भी आशंका है।

रवि, 03 जुलाई 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Pakistan, medicine, Corona Medicine, Pakistan Government

Courtesy: ABP Live

Pfizer

फोटो: The Bangkok Post

कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर साबिक होगी फाइजर की paxlovid

कोरोना के खात्मे के लिए फाइजर ने Paxlovid नामक गोली को दुनिया के समक्ष रखा है। इसे कोविड-19 की दवा के रूप में उपयोग किया जाएगा। विशेषज्ञों द्वारा यह दावा किया गया कि यह गोली मर्क की गोली से ज्यादा प्रभावी है। कोरोना के खिलाफ यह दवा 89 फीसदी तक कारगर है। इस दवा के शुरुआती चरण के परीक्षण के प्रभावी नतीजों को देखते हुए इसके रिसर्च को बीच में ही रोक दिया गया था। 

रवि, 07 नवंबर 2021 - 08:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Covid-19, Pfizer, Corona Medicine, Paxlovid

Courtesy: navbharat times

Molnupiravir Drug-Corona Medicine

फोटोः Fox Chase Cancer Center

24 घंटो में कोरोना वायरस को खत्म करने का दावा, Molnupiravir हो सकती है इलाज

जर्नल ऑफ़ नेचर माइक्रोबायोलॉजी में प्रसारित एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा बना ली है जो कोरोना वायरस को महज़ 24 घंटो में ख़त्म करने की क्षमता रखती है। वैज्ञानिकों का दावा है की यह एंटीवायरल ड्रग न सिर्फ वायरस फैलने से रोकता है साथ ही कोरोना को पूर्णतः ख़त्म कर सकता है। इस ड्रग का नाम मोल्नूपिरावीर (Molnupiravir) है और कोरोना के खिलाफ जंग में यह पहली मुँह से खाने वाली दवा (Oral Medicine) के रूप में… read-more

रवि, 06 दिसम्बर 2020 - 11:22 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, Molnupiravir, Corona Medicine

Courtesy: ZEENEWS