Omicron

फोटो: DNA India

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट BA.2 ने बढ़ाई पूरी दुनिया की चिंता

ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया को डरा कर घरों में कैद किया हुआ है। अब ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट BA.2 ने सबकी चिंता बढ़ा दी हैं। भारत मे इसके अब तक 530 केस सामने आ चुके हैं। माना जा रहा है कि यह लगभग 40 देशो में फैल चुका है। इसका पहला मामला दिसंबर 6 को मिला था। UKHSA के मुताबिक ओमिक्रॉन की तुलना में यह नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। BA.2 का कोई खास म्यूटेशन नहीं है।

सोम, 24 जनवरी 2022 - 02:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Covid-19, omicron, corona new cases

Courtesy: Aaj Tak

Coronavirus

फोटोः BBC

देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 30,256 नए मामले

देश में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सितंबर 20 को कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 43,938 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जबकि 295 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल पूरे देश में 3,18,181 सक्रिय कोरोना मामले हैं। देश में अब तक कुल 3,27,15,105 लोग कोरोना महामारी से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा पप्रभावित राज्य केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,653 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

सोम, 20 सितंबर 2021 - 12:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: India, Covid-19, corona new cases, corona update

Courtesy: ndtv news