Coronavirus

फोटोः DNA India

149 दिनों में पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या में आयी सबसे अधिक कमी: भारत

केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अगस्त 19 को सुबह 8 बजे जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 36401 नए केस मिले हैं, जबकि 530 संक्रमितों की मौत हुई है। इस दौरान 39157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में फिलहाल 3,64,129 सक्रिय कोरोना मामले है, जो पिछले 149 दिनों की तुलना में सबसे कम हैं। देश में अभी तक 56 करोड़ से ज्यादा लोगो का टीकाकरण हो चुका हैं।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 02:01 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Coronavirus, Union Health Ministry, India, Vaccination, Corona Test

Courtesy: Dainik Jagran

Sniffer Dogs

फोटो: WWF

अन्य टेस्ट्स के मुकाबले बेहतर तरीके से कोरोना संक्रमण का पता लगाने में सक्षम ‘स्निफर डॉग्स’

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ़्रांस में किए गए एक अध्ययन में विशेषज्ञों ने पाया कि कुत्ते अपने सूंघने की शक्ति से 97 फीसदी तक संक्रमण के मामलों का पता लगा सकते हैं। यह अध्ययन फ़्रांस के अल्फ़ोर्ट स्थित नेशनल वेटरनरी स्कूल में मार्च 16 से अप्रैल 9 के बीच 335 चयनित लोगों पर किया गया। read-more

रवि, 23 मई 2021 - 05:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Covid-19, Sniffer Dogs, Corona Test

Courtesy: Amarujala News