फोटो: PAHO
संसदीय समिति ने सरकार पर उठाए सवाल, दूसरी लहर में बच सकती थी लोगों की जान
संसदीय समिति ने कोविड की दूसरी लहर में सरकार के रोल कई गंभीर सवाल उठाए है। समिति के मुताबिक अगर सरकार ठीक से कार्य करती तो कई जानें बच सकती थी। दूसरी लहर के दौरान सरकार ने बचाव नीतियों को समय पर लागू किया होता तो हालत बेहतर होते। सरकार स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ सकी, जिससे महामारी दोबारा विकसित हुई। समिति के मुताबिक सरकार अनिश्चितताओं और आपात स्वास्थ्य स्थितियों से निपटने में असफल साबित हुई।
Tags: Corona virus, SECOND WAVE, कोविड
Courtesy: ABP Live
फोटो: Jagran Images
COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आये 7,946 नए मामले
भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,946 नए मामले दर्ज किए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार (1 सितंबर) को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल रिकवरी दर लगभग 98.67 प्रतिशत पर पहुंच गई और कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,38,45,680 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले घटकर 62,748 हो गए हैं।
Tags: Corona virus, India, Health Ministry, Death
Courtesy: ABP Live
फोटो: Navbharat Times
कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला हुए कोविड 19 संक्रमित
कोरोना वायरस से लड़ने वाली वैक्सीन की निर्माता कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए है। उन्हें हल्के लक्षण दिखे है। फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला के मुताबिक उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि वो फाइजर बायोएनटेक के चार डोज ले चुके है, जिसके बाद उनमें कोरोना के बेहद कम लक्षण दिखे है। वहीं अमेरिकी का फर्स्ट लेडी यानी जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भी कोरोना वायरस संक्रमित है।
Tags: Corona virus, Pfizer, COVID 19 VACCINE, Covid-19
Courtesy: AajTak
फोटो: WHO
दिल्ली में जुलाई 17 को हुई 378 नए कोरोना मामलों की पुष्टि, दो लोगों की मौत
देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में जुलाई 18 कोरोना के 378 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान 2 लोगों कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। सोमवार को 464 मरीज कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ हो गए। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,886 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी कोरोना पॉजिटिविटी दर 6.06% पहुँच गया है।
Tags: Delhi, Corona virus, Death
Courtesy: Latestly News
फोटो: IndiaTV News
चीन में बढ़े कोविड के मामले, फिर की जाएगी टेस्टिंग
चीन में कोविड 19 संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटों में यहां 275 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 134 में किसी तरह के लक्षण नहीं दिखे है, जबकि 141 में कोविड 19 के लक्षण थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीजिंग के चाओयांग जिले में तीन बार कोविड टेस्टिंग होगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यहां संक्रमण के फैलने से रोकने के सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे है।
Tags: Covid-19, China Covid-19, china covid, Corona virus
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Sky News
नॉर्थ कोरिया में किम जोंग की सेना कोरोना से निपटेगी
नॉर्थ कोरिया में कोविड 19 संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। इनपर काबू पाने के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन सेना की मदद से कोविड से लड़ने जा रहे हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की बैठक में तय हुआ कि सेना की मेडिकल यूनिट अब समय पर दवाइयों की सप्लाई करेगी। जानकारी है कि उत्तर कोरिया में 5 लाख 64 हजार 860 लोग बुखार से पीड़ित हैं। कोविड 19 संक्रमण वाले आठ लोगों की मौत हुई है।
Tags: North Korea, covid 19, Corona virus
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Economic Times
दिल्ली में कोविड 19 से चार की मौत, सामने आए 673 नए मामले
दिल्ली में मई 14 को कोविड 19 के 673 नए मामले दर्ज हुए हैं। यहां कुल चार लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हुई है। हालांकि राहत रही की कुल 1074 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3,936 है। तमाम सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यहां पॉजिटिविटी रेट 2.77% हो गई है। इस दौरान 24,317 लोगों की जांच करवाई गई है।
Tags: covid 19, Corona virus, Delhi Corona, delhi corona update
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: South China Morning Post
कोरोना संक्रमण के चलते चीन में होने वाले एशियन गेम्स को किया गया स्थगित
चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एशियन गेम्स को स्थगित करना पड़ा है। एशिया ओलंपिक काउंसिल ने कहा कि चीन के हांगझोउ में सितंबर 10 से 25, 2022 तक होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित कर दिया जाएगा। एशियन गेम्स को 2023 तक के लिए स्थगित किया गया है, हालांकि अभी इसकी नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
Tags: Corona virus, China, Asian games
Courtesy: Hindustan
फोटो: The Financial Express
दिल्ली में उभर सकते हैं कोरोना के नए वेरिएंट
देश में बढ़ते मामलों के साथ चौथी लहर की आहट होने लगी है। इसी बीच दिल्ली स्थित ILBS अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन ने संभावना जताई कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट बन रहे हों। नए वेरिएंट के कारण मामलों में इजाफा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कुल आठ नए वेरिएंट बन सकते हैं, जो इन दिनों दिल्ली में मामले बढ़ने का मुख्य कारण है।
Tags: covid 19, covid 19 update, Corona virus
Courtesy: Zee News
फोटो: Healthline
कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को किया अलर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सराकर ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को सतर्कता बनाए रखने का निर्देश देते हुए अप्रैल 19 को चिट्ठी लिखी है। सरकार ने कोविड 19 रोकने के लिए सख्त निगरानी करने के निर्देश दिए है। राज्यों को जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा गया है। केंद्र सरकार ने मास्क पहनने में कोताही ना बरतने के भी निर्देश दिए है।
Tags: covid 19, Corona virus, Health Ministry
Courtesy: Zee News