फोटो: Naidunia
Corona: कोरोना के ये छिपे हुए लक्षण बढ़ा सकते हैं मुश्किल
देश में कोरोना संक्रमण के बीच खबर है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण भी बदल रहे हैं। इन लक्षणों में मुंह और जुबान सूखना प्रमुख है। कुछ दिनों में मरीज में बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। लार न बनने की वजह से जुबान सफेद हो सकती है या इस पर सफेद पैच बन सकते हैं। शुरुआती लक्षण दिखने पर इलाज शुरू करने से मदद मिल सकती है।
Tags: Noval corona virus, mouth, DRYNESS, Corona Virus Symptoms, treatment
Courtesy: Amarujala News
फोटोः The Conversation
न्यूरोलॉजिकल लक्षणों पर भी रखे ध्यान, हो सकते है कोरोना संक्रमण के संकेत
आनल्स ऑफ़ न्यूरोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार खांसी, बुखार जैसे लक्षणों के अलावा कोरोना संक्रमित व्यक्ति में न्यूरोलॉजिकल लक्षण भी नज़र आते हैं। सर दर्द, चक्कर आना, स्ट्रोक, और सतर्कता में कमी आना जैसी समस्याएं भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। इस बात की पुष्टि शोधकर्ता इगोर कोरालनिक ने की है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा की आम जनता को यह बात पता होनी चाहिये।
Tags: Coronavirus, Neurological Symptoms, Corona Virus Symptoms
Courtesy: JAGRAN NEWS