Salons owner take a covid vaccine initiative in mp

फ़ोटो: Aaj Tak

मध्यप्रदेश: बिना वैक्सीन लगवाये न तो बाल कटेंगे न ही की जाएगी शेविंग

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बिना वैक्सीन लगवाये अब ना तो किसी के बाल कटेंगे और ना ही शेविंग की जाएगी। सभी सैलून संचालकों ने बैठक कर सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया है कि सैलून में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पहले वैक्सीन सर्टिफिकेट देखा जायेगा उसके बाद ही उनके बाल काटे जायेंगे। यह फैसला वैक्सीनेशन अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करने और इस अभियान में तेजी लाने के लिए लिया गया है।

सोम, 28 जून 2021 - 05:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Madhya Pradesh, Chhindwara, Corona Virus Vaccine, salon

Courtesy: Aajtak News

Gautam Gambhir

फोटो: Gulf News

कोरोना दवा की अनाधिकृत जमाखोरी में गौतम गंभीर फाउंडेशन निकली दोषी

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता गौतम गंभीर की फाउंडेशन को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा फैबीफ्लू की अनाधिकृत तरीके से जमाखोरी करने, खरीदने और उसका वितरण करने का दोषी पाया गया है। दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण ने हाईकोर्ट से बिना किसी देरी के आरोपियों को सजा देने की अपील की है। वहीं, हाईकोर्ट ने कहा कि गौतम गंभीर की मंशा भले ही लोगों की मदद करना हो लेकिन अनजाने में उन्होंने अपकार किया है।

गुरु, 03 जून 2021 - 06:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Gautam Gambhir, Covid-19, Corona Virus Vaccine, medicine

Courtesy: Ndtv Hindi News

pakvac

फोटो: OneIndia

चीन की मदद से पाकिस्तान ने तैयार की कोराना वैक्सीन ‘PakVac’

पाकिस्तान ने चीन की मदद से PakVac वैक्सीन को तैयार कर लिया है। पाकिस्तान के केंद्रीय योजना मंत्री असद उमर ने वैक्सीन को इंकलाब बताते हुए कहा है कि, “ये वैक्सीन किसी क्रांति से कम नहीं है, हालांकि पाकिस्तान के लोगों की पहली पसंद चीनी वैक्सीन साइनोफ़ार्म ही है”। उन्होंने पाकिस्तान की स्वास्थ्य टीम के साथ चीन के सहयोगियों का भी आभार जताया है, जिसकी वजह से वैक्सीन के उत्पादन की व्यवस्था करने में मदद मिली।

बुध, 02 जून 2021 - 04:20 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Pakistan, China, Sinopharm Vaccine, Corona Virus Vaccine

Courtesy: BBC Hindi

Alcohol

फोटो: Patrika

उत्तर प्रदेश के सैफई में शराब लेने के लिए दिखाना होगा टीकाकरण प्रमाण पत्र

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए इटावा के सैफई में एसडीएम हेम सिंह ने नोटिस जारी किया है, जिसमें लिखा है कि शराब लेने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवानी होगी और उसका प्रमाण पत्र दिखाना होगा। हेम सिंह ने सभी ठेका संचालकों और सेल्समैनों को इस अपील का पालन करने को कहा है। बता दें, उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में जून 1 से टीकाकरण अभियान शरू किया जाएगा।

रवि, 30 मई 2021 - 05:05 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Uttar Pradesh, Corona Virus Vaccine, itawa, wine shop

Courtesy: News18

corona vaccine

फोटो: Kaspersky.com

मेक्सिको में सनोफी और वॉलवैक्स वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण होंगे शुरू

मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्शल एब्रार्ड के अनुसार फ्रांस में निर्मित कोरोना की वैक्सीन सनोफी और चीन की वैक्सीन वॉलवैक्स के तीसरे चरण के परीक्षण जल्द ही शुरू किए जाएंगे। मेक्सिको की अपनी कोरोना वैक्सीन 'पैट्रिया' के दूसरे चरण के परीक्षण भी जल्द ही शुरू होंगे। इस वैक्सीन को माउंट सिनाई के आईकन स्कूल ऑफ मेडिसिन और ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय द्वारा बनाया गया है। मेक्सिको को अब तक लगभग 3.35 करोड़ वैक्सीन की डोज प्राप्त हो चुकी है।

मंगल, 25 मई 2021 - 04:02 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Mexico, Corona Virus Vaccine, Vaccine Trials, Vaccination

Courtesy: Dainik Bhaskar

Vaccination

फोटो: Ealing Times

वित्तीय वर्ष खत्म होने तक भारत की 80 फीसदी आबादी का हो जाएगा वैक्सीनशन: रिपोर्ट

YES Security की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने के अंत तक भारत की 40 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग जायेगी। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने तक भारत की 80 फीसदी आबादी को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा। भारत सरकार के मुताबिक दिसंबर के अंत तक भारत को 300 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक मिल जाएगी। देश भर में वैक्सीनेशन अभियान जारी है।

सोम, 17 मई 2021 - 07:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Corona Virus Vaccine, Covishield vaccine, Covid-19, India Coronavirus

Courtesy: News18

indian-army

फोटो: Tv9 Bharatvarsh

देश में कोरोना के खिलाफ जंग में सशस्त्र बल भी शामिल

देश में कोरोना के खिलाफ सभी सशस्त्र बल मदद के लिए आगे आये है। मेडिकल उपकरणों को लाने जाने के लिए सेना ने 14 रेलवे कोच दिए हैं। कोरोना की जंग में जवानों के साथ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ भी सेवाएं दे रहे हैं और करीब 200 ट्रकों द्वारा ऑक्सीजन टैकरों की सप्लाई हो रही हैं। इसके अलावा विदेशों से दो पोतों द्वारा ऑक्सीजन भारत आएगी। भारतीय वायुसेना अन्य देशों से ऑक्सीजन कंटेनर लाने में सहयोग कर रही हैं। 

शनि, 01 मई 2021 - 07:20 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Coronavirus Pandemic, Armed Forces, Support, India, Corona Virus Vaccine

Courtesy: AmarUjala

Joe biden

फ़ोटो: Indiatoday

वैक्सीन निर्माण के लिए जरुरी कच्चा माल देने को राज़ी हुआ अमेरिका

भारत में वैक्सीन निर्माण के लिए जरूरी कच्चा माल देने के लिए अमेरिका तैयार हो गया है और इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस के जारी किये गए बयान से हुई है। गौरतलब है कि भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के बीच कच्चे माल के निर्यात को लेकर चर्चा हुई थी,जिसके बाद यह सहमति बनी है। बता दें कि पहले अमेरिका ने कच्चा माल देने से साफ मना कर दिया था।

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 03:42 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Joe BIden, Americans, Corona Virus Vaccine

Courtesy: Live Hindustan

Delhi highcourt

फ़ोटो: Indian express

ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच हो रही ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। केंद्र सरकार को दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति का आदेश देते हुए जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की बेंच ने कहा कि हम भी जानते है कि देश भगवान भरोसे चल रहा है। बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 2 दिन पहले ही ऑक्सीजन की कमी होने का संदेश दिया था।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 05:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Delhi highcourt, Modi Government, Corona Virus Vaccine

Courtesy: Live hindustan

Note

फ़ोटो: Aajtak

हरियाणा: सिविल अस्पताल से कोरोना वैक्सीन चुराने वाले चोर ने लौटाई वैक्सीन

हरियाणा के जींद के सिविल अस्पताल से अप्रैल 21 के दिन कोरोना वैक्सीन की करीब 1700 डोज़ चोरी हो गए थे, जिसे अब चोर ने लौटा दिया है। वैक्सीन लौटाते वक़्त चोर ने एक नोट छोड़ते हुए उस पर लिखा, "सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है।" जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर सिविल लाइन थाने के बाहर एक चाय वाले को चोरी की गई सभी दवाइयां लौटाई और चिट्ठी छोड़ कर चला गया।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 01:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Haryana, Corona Virus Vaccine, Thief

Courtesy: Aajtak