फोटो: NDTV News
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर संकेत, सर्दियों में कर सकता है परेशान
कोरोना महामारी को लेकर यूरोपीय संघ दवा एजेंसी ने नया दावा किया है। एजेंसी के मुताबिक वर्ष 2022 की सर्दियों में महामारी का नया वेरिएंट आ सकता है जो बेहद हानिकारक साबित होगा। वहीं,एजेंसी ने लोगों से यह अपील भी है कि सभी लोग कोरोना का टीका लगवाएं और जो बूस्टर डोज के लिए उपयुक्त है वे बूस्टर डोज भी लगवाएं। जानकारी है कि 27 देशों का यूरोपीय संघ जल्द ही एक नया बूस्टर अभियान चलाने की तैयारी में है।
Tags: Coronavirus, Coronavirus New Varient, European Union, winters
Courtesy: News18hindi
फोटो: The Conversation
भारत में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, कई राज्यों में पहुंचा नया वेरिएंट
भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच भारत के छह राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट AY.4.2 का आगमन हो चुका है। नए वेरिएंट संबंधित मामले अभी छह राज्य- महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, जम्मू कश्मीर और तेलंगाना में देखने को मिले हैं। नए वेरिएंट के संबंध में अभी अतिरिक्त जांच की जा रही है। नया वेरिएंट डेल्टा समूह का माना जा रहा है।
Tags: Covid-19, Delta Variant, Coronavirus, Coronavirus New Varient
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Patrika News
हजार गुना अधिक संक्रामक है कोरोना वायरस का नया 'N440K' म्यूटेंट: शोध
वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट 'N440K' का पता लगाया है, जो बाकी स्ट्रेन के मुकाबले 10 गुना अधिक संक्रामक है। शोधकर्ताओं के अनुसार इस नए म्यूटेंट 'N440K' को पहली बार आंध्रप्रदेश के करनूल शहर में पाया गया। दूसरी लहर के दौरान आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के नए कोरोना मामलों में से एक तिहाई मामले N440K वेरिएंट के है। अध्ययन के मुताबिक पिछले दो महीनों से यह वैरिएंट देश के कई राज्यों में कोहराम मचा रहा है।
Tags: Coronavirus, Coronavirus New Varient, mutant 'N440K'
Courtesy: Amarujala News
फोटो: Navabharat
कोरोना की दूसरी लहर के लिए डबल म्यूटेंट वायरस जिम्मेदार
देश में कोरोना की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वैज्ञानिकों को आशंका है कि इसकी वजह वायरस का नया स्वरूप डबल म्यूटेंट वैरिएंट बी.1.617 हैं। डबल म्यूटेंट वैरिएंट को बी.1.617 को ई484क्यू व एल452आर रूप में वर्गीकृत किया गया है। कई देशों में ये वैरिएंट अलग-अलग पाए गए हैं, लेकिन भारत में पहली बार दोनों एक साथ सामने आए हैं। अधिकतर बच्चों में इस खतरनाक नए वायरस की RT-पीसीआर टेस्ट से भी पुष्टि नहीं हो रही हैं।
Tags: Noval corona virus, Coronavirus New Varient, RT-PCR test, harmfull
Courtesy: Amarujala News
फोटोः DNAIndia
UK में फैल रहे कोरोना के नए स्वरुप को देखते हुए कर्नाटक में आज से लगेगा नाईट कर्फ्यू
यूनाइटेड किंगडम (UK) में कोरोना वायरस के नए और ज़्यादा खतरनाक रूप को देखकर सावधान होते हुए कर्नाटक प्रशासन ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय ले लिया है। इसके मुताबिक नाईट कर्फ्यू दिसंबर 23 यानि आज से लेकर जनवरी 2, 2021 तक लागू होगा। हालाँकि, स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार राज्य में क्रिसमस सेलिब्रेशन करने की अनुमति दे जाएगी, परन्तु रात 10 बजे के बाद कोई भी समाराहों या उत्सव मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Tags: Coronavirus, Coronavirus New Varient, Karnataka, Night Curfew
Courtesy: AMARUJALA NEWS