delhi covid

फोटो: Zee News

दिल्ली में सामने आए कोरोना के 800 मरीज, संक्रमण दर पहुंची 4.11%

दिल्ली में जून 11 को कोरोना वायरस संक्रमण के 795 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पूर्व दिल्ली में मई 13 को 899 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में किसी मरीज की मौत कोरोना से नही हुई है। यहां कुल मामले बढ़कर 19,12,063 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अधिकतर मरीज घर पर रहकर ही इलाज करा रहे हैं।

रवि, 12 जून 2022 - 11:00 AM / by रितिका

Tags: Coronavirus, coronavirus outbreak, Covid-19, delhi covid cases

Courtesy: News 18 Hindi

Students found covid 19 positive

फोटो: India TV News

मुंबई में 16 छात्र मिले कोरोना वायरस संक्रमित

नवी मुंबई के घनसोली स्थित एक स्कूल में 16 छात्र कोविड- 19 संक्रमित पाए गए है। सभी छात्रों को स्थानीय कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया है। ये छात्र आठवीं से 11वीं कक्षा तक के है। जानकारी के अनुसार इनमें से एक बच्चे के पिता हाल ही में कतर से लौटे है। हालांकि जांच में वो कोविड 19 नेगेटिव पाए गए थे। जांच में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया, जिसके बाद स्कूल के कई छात्र संक्रमित पाए गए।

शनि, 18 दिसम्बर 2021 - 04:40 PM / by रितिका

Tags: coronavirus outbreak, Coronavirus Pandemic, Coronavirus, covid 19

Courtesy: ABP Live

Diabetes

फोटो : BBC

डायबिटीज के मरीज कोरोना संक्रमण से ऐसे कर सकते हैं बचाव

कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे आसान तरीका है कि इससे बचाव के तरीके अपनाने में कोताही न बरती जाए। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरुरी है कि डायबिटीज के मरीज हाथों की स्वच्छता का पालन करते रहें। घर से बाहर निकलने पर सतह को छूने से बचें। दूषित दरवाजे और हैंडल को सैनेटाइज करें। बिना  हाथ धोए आंखे, नाक, मुंह छूने से बचें। नियमित नींद लें, व्यायाम करें। हेल्दी डाइट लें और खुद को हाइड्रेट करते रहें।

मंगल, 13 जुलाई 2021 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: Diabetes, Coronavirus, Coronavirus Pandemic, coronavirus outbreak

Courtesy: Aajtak

covid test

फोटो: India.com

अमेरिका ने नेपाल से अपने राजनायिकों और नागरिकों को बुलाया वापस

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अमेरिका ने नेपाल से अपने राजनायिकों व उनके परिवारों को वापस बुला लिया है। इस यात्रा के पूरे खर्च का वहन सरकार करेगी। नेपाल सरकार ने मई 14 तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में अमेरिका के गृह मंत्रालय ने उन लोगों को सलाह दी है कि 'जो नेपाल जाने का प्लान कर रहे हैें वो इसपर एक बार पुन: विचार करें।' 

शनि, 08 मई 2021 - 04:30 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Coronavirus, America, Nepal, coronavirus outbreak

Courtesy: Jagran News

Entrepreneur

फोटो: Lifehack

देश में खुद का बिज़नेस करने वालो की संख्या आयी 10% की बढ़त

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में 'फाउंडर्स' या 'को-फाउंडर' (इंटरप्रेन्योर) टाइटल वाले जॉब प्रोफेशनल्स में 10% की ग्रोथ देखी गई है। 1,752 लोगों पर जनवरी 1-29 तक किये गए सर्वे में सामने आया कि भविष्य में कोरोना के बाद उनका करियर ग्रोथ करेगा, वहीं 80% प्रोफेशनल्स को अपने स्किल्स पर, 79% को अपने सीवी पर भरोसा है और 64%भारतीय प्रोफेशनल भविष्य को लेकर निश्चिंत हैं। सर्वे के अनुसार नौकरी के लचीलेपन से अलग-… read-more

बुध, 24 फ़रवरी 2021 - 05:44 PM / by Shruti

Tags: LinkedIn, Startups, entrepreneur, coronavirus outbreak

Courtesy: Bhaskar News

School

फ़ोटो: Getty Images

फ़रवरी 1 से 10 राज्यों में खुल सकेंगे स्कूल, कोविड नियमों का करना होगा पालन

कल यानी एक फरवरी से पंजाब, हरियाणा, गुजरात सहित 10 राज्यों में विभिन्न कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि, ज्‍यादातर राज्यों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोले जाएंगे। परंतु, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों और शिक्षकों को सावधानी रखनी होगी, और नियमों का पालन करना होगा। राज्य सरकार ने सभी स्कूलों से कोरोना के सभी नियमों का पालन करने का आदेश दिया है।छात्र-छात्राएं… read-more

रवि, 31 जनवरी 2021 - 03:46 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus Pandemic, SCHOOL REOPEN, Government of India, coronavirus outbreak

Courtesy: JAGRAN