DRDO

फोटो: TOI

कोरोना के उपचार के लिए डीआरडीओ की दवा को मिली मंजूरी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपातकाल में डीआरडीओ द्वारा निर्मित दवा को कोरोना उपचार के लिए मंजूरी दे दी है। ये दवा डीआरडीओ के इंस्टिट्यूट ऑफ नूक्लियर मेडिसिन एण्ड अलायड साइंसेस (INMAS) और हैदराबाद सेंटर फॉर सेल्युलर एण्ड मॉलिक्युलर बायोलॉजी (CCMB) ने मिलकर तैयार की है। इस दवा का नाम 2- deoxy-D-glucose (2-DG) है। बता दें, ये दवा अपने क्लीनिकल ट्रायल में अब तक सफल साबित हुई है।

शनि, 08 मई 2021 - 04:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, coronavirus treatment, DGCI, DRDO

Courtesy: Aajtak News

Reliance Foundation

फोटो: CSRBOX

1000 बेड के कोविड सेंटर में मुफ्त होगा मरीज़ों का इलाज: रिलायंस फॉउंडेशन

कोरोना की दूसरी लहर ने मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। ऐसे में रिलायंस फॉउंडेशन ने सामने आकर ऐलान किया है कि वो गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन सप्लाई के साथ 1,000 बेड का कोविड सेंटर बना रहा है। इस अस्पताल में मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर 400 बिस्तरों और उसके अगले दो सप्ताह में 600 बिस्तरों का केंद्र बनाया जाएगा।

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 01:20 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Reliance Foundation, Gujrat, Hospitals, coronavirus treatment

Courtesy: Jagran News