फोटो: NBC News
अब 5-11 वर्ष के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज
कोरोना वायरस वैक्सीन की 5-11 वर्ष के बच्चों के लिए एक डोज की सिफारिश जर्मनी में की गई है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट में टीकाकरण पर जर्मन स्थायी समिति ने ये सिफारिश की है। समिति ने बयान जारी कर बताया कि इस डोज को एहतियाती उपाय के तौर पर शामिल किया दाएगा। माना जा रहा है कि कोविड 19 की एक और लहर जर्मनी में आ सकती है, जिसके लिए उपाय किए जा रहे हैं।
Tags: Covid-19, Coronavirus Vaccines, Germany
Courtesy: Zee News
फोटो: The Times of India
बायोलॉजिकल ई की कोविड 19 वैक्सीन की कीमत में आई गिरावट
दवा निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने मई 16 को अपनी कॉर्बोवैक्स दवाई की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है। ये कीमत जीएसटी युक्त है। कंपनी के बयान में सामने आया कि उपयोगकर्ता को टीका लगवाने के शुल्क सहित 400 रुपये देने होंगे। बता दें कि अबतक ये टीका 990 रुपये में मिलता था, जिसकी कीमत घटाकर 400 रुपये हो गई है। कॉर्बोवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल मार्च से शुरू हुआ है।
Tags: Coronavirus Vaccines, Covid-19 Vaccine, Corbevax
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Independent
कोविड 19 वैक्सीन की स्प्रिंग बूस्टर डोज है फायदेमंद: सर्वे
फाइजर या मॉडर्ना कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज यानी ‘स्प्रिंग बूस्टर’ तीसरी डोज की अपेक्षा अधिक सुरक्षित है। ये जानकारी ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में आई है। सर्वे में पता चला कि चौथी डोज लेने से एंटीबॉडी का स्तर काफी अधिक होता है। सर्वे में सामने आया कि ‘स्प्रिंग बूस्टर’ के कोई गंभीर साइडइफैक्ट देखने को नहीं मिले। लोगों को चौथी डोज सुरक्षित तरीके से लगी। अधिकतम लोगों को चौथी डोज तीसरी डोज के सात महीने बाद दी गई।
Tags: covid 19, COVID 19 VACCINE, Coronavirus Vaccines, Booster shot
Courtesy: Zee News
फोटो: PAHO
विदेश यात्रा करने से 9 महीने पहले लेनी होगी प्रीकॉशन डोज
कोरोना वायरस रोधी टीके की प्रीकॉशन डोज अब नौ महीने पहले उन लोगों को लगवानी होगी जिन्हें विदेश यात्रा करनी है। ये कहना है नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन का। ग्रुप ने सिफारिश करते हुए कहा कि यात्री जिस देश की यात्रा करेगा अगर वहां प्रीकॉशनरी वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है तो इसका डोज यात्री को लेना होगा। ग्रुप ने टीके की खुराक को नौ महीनों से घटाकर छह महीने करने की कोई सलाह अबतक नहीं दी है।
Tags: covid 19, Coronavirus, Coronavirus Vaccines
Courtesy: NDTV News
फोटो: Mint
दुनिया में 42.83 करोड़ से अधिक पहुंचे कोविड-19 के मामले
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा अप्रैल एक को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोविड-19 के मामले बढ़कर 48.83 करोड़ पहुंच गए है। कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आकर अबतक 61.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं दुनिया भर में इस महामारी से बचाव के लिए 10.88 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका हैं। सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार अमेरिका इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है।
Tags: Covid-19, corona virus test, Coronavirus Vaccines
Courtesy: News nation tv
फोटो: Deccan Herald
अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा
मार्च 16 से देश में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन लगाई जाएगी। मार्च 14 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है। देश में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान जारी है। माना जा रहा है कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बोवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को प्रिकॉशन डोज भी… read-more
Tags: Covid-19, COVID 19 VACCINE, Coronavirus Vaccines, vaccines campaigns
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: The Financial Express
कोवोवैक्स का फेज 3 ट्रायल होगा शुरु, बूस्टर के तौर पर वयस्कों को लगेगी वैक्सीन
डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोवोवैक्स को व्यस्कों में बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल के लिए फेज 3 ट्रायल की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की है। मंजूरी मिलने के बाद व्यस्कों को कोवोवैक्स बूस्टर डोज के तौर पर दी जाएगी। इससे पूर्व सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड या कोवैक्सिन के साथ पहली डोज लेने वालों पर बूस्टर डोड के तौर पर कोवोवैक्स की सुरक्षा का मूल्यांकन करने के लिए स्टडी की अनुमति मांगी थी।
Tags: Covid-19, Coronavirus Vaccines, Covid-19 Vaccine, Covid Vaccine
Courtesy: Zee News
फोटो: Al Jazeera
अनवैक्सीनेटेड लोगों के पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने पर लगी रोक: फिलीपींस
फिलीपींस में सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए कहा कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ है, उनके सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। परिवहन विभाग ने "नो वैक्स, नो राइड" नीति के ये फैसला किया है। अब लोग जीप, टैक्सी, बस, समुद्री घाट आदि की सवारी नहीं कर सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने की अनुमति सिर्फ उन लोगों को दी जाएगी जो वैक्सीन लगाने का सबूत दिखाएंगे।
Tags: Phillipines, Coronavirus Vaccines, covid 19
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: BBC
आज से देश भर में लगेगी वैक्सीन की तीसरी डोज़
देश मे कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी के मद्देनजर जनवरी 10 को हैल्थवर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ज़्यादा के लोगो वैक्सीन की तीसरी डोज़ दी जाएगी। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नही पड़ेगी। जिन लोगों ने पहले दो डोज़ कोविशील्ड या कोई दूसरी वैक्सीन के लगवाए हैं, उन्हें तीसरी भी वही डोज़ लगेगी। हालांकि तीसरी डोज़ उन्ही लोगो को लगेगी जिन्हें दो डोज़ लिए हुए 9 महीने हो गए हैं।
Tags: Covid-19, India, Booster Dose, Coronavirus Vaccines
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India Today
केंद्र सरकार बुजुर्गों को एसएमएस भेजकर देगी डोज की जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिसंबर 30 को आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोरोना वायरस वैक्सीन डोज लेने के संबंध में याद दिलाने के लिए अब उन्हें एसएमएस भेजा जाएगा। दरअसल केंद्र सरकार आगामी जनवरी 10 से केंद्र सरकार बुजुर्गों को अतिरिक्त डोज लगाने की तैयारी में है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।
Tags: omicron, Omicron cases, Coronavirus Vaccines
Courtesy: Times Now Hindi