फोटो: NDTV
भारत का केंद्रीय बैंक आरबीआई रुपये की गिरावट रोकने के लिए खर्च करेगा 100 अरब डॉलर
भारत का केंद्रीय बैंक आरबीआइ रुपये की गिरावट को थामने के लिए 100 अरब डॉलर की रकम और खर्च कर सकता है। आरबीआइ अपने विदेशी मुद्रा भंडार का छठा हिस्सा बेचने के लिए तैयार है, ताकि हाल के हफ्तों में रुपये में हो रही तेज गिरावट से बचा जा सके। माना जा रहा है कि अगर भारतीय रिजर्व बैंक ने जरूरी कदम नहीं उठाए होते तो यह गिरावट कहीं अधिक होती।
Tags: RBI, corporate, Dollar, Rupee, spend
Courtesy: News18
फोटो: The Indian Express
भारत में नौकरीपेशा लोगों के लिए आने वाला है अच्छा समय: रिपोर्ट
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में सामने आया कि भारत के नौकरीपेशा लोगों को अगले वर्ष 2022 में वेतन में बढ़ोतरी मिलेगी। कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारियों को औसतन 9.3% बढ़ा हुआ वेतन मिल सकता है। रिपोर्ट के लिए किए गए सर्वे में सामने आया कि नौकरियों की भी भरमार रहने वाली है। वैश्विक सलाहकार, ब्रोकिंग और समाधान कंपनी Willis Towers Watson की ‘सैलरी बजट प्लानिंग रिपोर्ट’ में सामने आया कि अगले वर्ष भारत में नौकरी पेशा लोगों को लाभ मिलेगा।
Tags: INFORMAL JOBS, salary information, basic salary, corporate
Courtesy: Aajtak