फोटो: India TV News
2-18 वर्ष आयु वर्ग में कोवैक्सिन सुरक्षित, अच्छी तरह सहनशील: भारत बायोटेक
भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा, उसका COVID-19 वैक्सीन कोवैक्सिन चरण II / III अध्ययन में बाल चिकित्सा विषयों में सुरक्षित, अच्छी तरह से सहन करने योग्य और अत्यधिक इम्युनोजेनिक साबित हुआ है। जून 2021 से सितंबर 2021 के बीच बाल चिकित्सा आबादी में किए गए नैदानिक परीक्षण ने सुरक्षा, कम प्रतिक्रियात्मक और मजबूत इम्युनोजेनेसिटी दिखाई है। भारत में बच्चों को प्रदान की जाने वाली 50 मिलियन से अधिक के आंकड़ों के आधार पर कोवैक्सिन एक सुरक्षित… read-more
Tags: Covaxin, safe, 2-18 years age group, Bharat biotech
Courtesy: Asianet News
फोटो: India.com
जर्मनी ने जून 1 से दी WHO-सूचीबद्ध भारत बायोटेक के COVID वैक्सीन Covaxin को मान्यता
जर्मनी ने जून 1 से WHO-सूचीबद्ध भारत बायोटेक की Covaxin को मान्यता दी है। WHO द्वारा साल 2021 में COVAXIN के लिए एक आपातकालीन उपयोग सूची जारी की गयी थी, जिसमें SARS-CoV-2 की वजह से होने वाले COVID-19 से बचाव के लिए मान्य टीकों के बढ़ते पोर्टफोलियो को जोड़ा गया। जर्मनी और भूटान में राजदूत लिंडनर ने ट्विट किया, जर्मनी की सरकार ने 1 जून से डब्ल्यूएचओ की तरफ से सूचीबद्ध की गई COVAXIN को मान्यता… read-more
Tags: Covaxin, recognized, Germany, Bharat biotech, Coronavirus Vaccine, WHO
Courtesy: Jagran News
फोटो: India TV News
DCGI ने दी 6-12 साल के बच्चों के लिए Covaxin और Corbevax को मंजूरी
भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने COVID-19 के खिलाफ भारत में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए दो टीकों Covaxin और Corbevax को मंजूरी दी है। भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को 6 से 12 साल के बच्चों के लिए, और बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स को भारत में 5 से 12 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (ईयूए) के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इन दोनों ही वैक्सीन को डीसीजीआई ने जरूरी इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है।
Tags: DCGI, Corbevax, Covaxin, Grants
Courtesy: The Financial Express
फोटो: Dainik Bhasker
भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का उत्पादन धीमा किया, जारी किया बयान
भारत निर्मित कोवैक्सिन के निर्माता हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने अस्थायी रूप से उत्पादन धीमा करने की घोषणा की है। अप्रैल 1 को, फार्मा कंपनी ने कहा, "आने वाली अवधि के लिए, कंपनी लंबित सुविधा रखरखाव, प्रक्रिया और सुविधा अनुकूलन गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेगी"। यह निर्णय हाल ही में डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन उपयोग सूची निरीक्षण के बाद आया है, जिसमें अनुकूलन गतिविधियों की आवश्यकता पर जोर दिया गया था। कंपनियों ने कोवैक्सिन के उन्नत उन्नयन पर काम… read-more
Tags: Covid-19 Vaccine, Bharat biotech, Covaxin
Courtesy: The Health Site
फोटो: The Times of India
कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स मैच डोज लेने वालों में बेहतर इम्यूनिटी: आईसीएमआर
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की एक एक खुराक लेने वालों के शरीर में बेहतर इम्युनिटी का निर्माण होता है। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में अनजाने में कुछ लोगों द्वारा कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खुराक लिए जाने के बाद किए गए विश्लेषण में ये सामने आया है। दो अलग खुराक लेने के छह महीने बाद इन लोगों की इम्यूनिटी की जांच में ये सामने आया है।
Tags: ICMR, Covid-19, Covaxin, COVISHIELD
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: News 18
कोरोना के हर वैरिएंट के खिलाफ असरदार साबित हुई भारत बायोटेक की कोवैक्सीन
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ओमिक्रॉन पर भी उतनी ही असरदार साबित हो रही है, जितना कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ साबित हुई थी। इसकी पुष्टि एमोरी विश्वविद्यालय ने एक अध्धयन के बाद की है। इतना ही नहीं कोवैक्सीन अल्फा, बीटा, जेटा और कप्पा जैसे वैरिएंट पर भी काफी असरदार साबित हुई है। वहीं भारत बायोटेक ने कहा है कि उनकी कोवैक्सीन अब बड़ों और बच्चों के लिए एक ही टीके के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है।
Tags: Covid-19, Covaxin, India, omicron
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Mint
सीरम इंस्टीट्यूट ने दोबारा शुरु किया कोविशील्ड का निर्यात
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अंतराष्ट्रीय कोविड वैक्सीन प्रोगाम के तहत कोविशील्ड का निर्यात दोबारा शुरु किया है। वैक्सीन प्रोग्राम के तहत इंस्टीट्यूट ने निम्न और मध्यम आय वर्गों वाले देशों को वैक्सीन निर्यात किया है। इससे इन देशों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी। कंपनी द्वारा उत्पादन की गई कोविशील्ड वैक्सीन डोज की संख्या भी 1.25 अरब के पार हो चुकी है, जो अन्य देशों में भी मदद के लिए भेजी जा रही है।
Tags: Covaxin, Serum Institute of India, Coronavirus Vaccines
Courtesy: PBNS
फोटो: BBC.com
कोवैक्सिन की दोनों खुराक कोरोना लक्षण वाले मरीजों के लिए असरकारक
कोवैक्सिन की दोनों खुराक कोरोना संक्रमितों पर 50% तक असरकारक है। यह लैसेट की नवीनतम प्रकाशित अध्ययन से पता चला है।अध्ययन अप्रैल 15 से मई 15 तक दिल्ली के एम्स में 2714 अस्पताल कर्मियों पर किया गया। परीक्षण के दौरान भारत में डेल्टा वैरिएंट का प्रभाव था। कोवैक्सिन को भारत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर विकसित किया गया है। लैसेट की पूर्व रिव्यू रिपोर्ट में दावा किया गया था, कोवैक्सिन कोविड-19 के विरुद्ध 77.8%तक… read-more
Tags: Covid-19, Covaxin, corona pandemic, ICMR Research
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Shortpedia
110 देशों ने कोवैक्सिन, कोविशील्ड को मान्यता दी: आधिकारिक स्रोत
आधिकारिक सूत्रों ने नवंबर 18 गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 110 देशों ने COVID-19 टीकों- कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मान्यता दी है। इससे पहले नवंबर 10 को, कोवैक्सिन और कोविशील्ड को डब्ल्यूएचओ से आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) प्राप्त हुई थी। इस बीच, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज गुरुवार को 115 करोड़ मील का पत्थर पार कर गया है। इनमें से 76.19 करोड़ लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज़ और 39.08 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है।
Tags: Covaxin, COVISHIELD, Modi Government
Courtesy: ABP Live
फोटोः ZEE News
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2 प्रतिशत तक प्रभावी है कोवैक्सीन
द लैंसेट जर्नल के अनुसार डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन 65.2 प्रतिशत प्रभावी है। देश में कोरोना वायरस के दूसरी लहर के पीछे अधिक तेजी से संक्रमण फैलाने वाले डेल्टा वेरिएंट का हाथ माना जाता है। साथ ही कोरोना के लक्षण वाले लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कोवैक्सीन 77.8 प्रतिशत प्रभावी है। वहीं कोवैक्सीन कोरोना के गंभीर बीमारी से बचाने के लिए 93.4 प्रतिशत एवं बिना लक्षण वाले कोरोना से बचाने में 63.6 प्रतिशत असरदार है।
Tags: Coronavirus, Covaxin, Delta Variant
Courtesy: ndtv NEWS