फोटो: Business Today
चीन में सरकार ने 13 हजार लोगों को किया क्वारंटाइन
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चीन की सरकार ने लोगों को जबरन क्वारंटाइन में भेजा है। चीन में हाल ही में 26 नए संक्रमण मिले हैं, जिसके कारण 13 हजार से अधिक लोगों को मई 20 की रात में क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा गया है। एक्सपर्ट्स ने तय किया है कि सभी लोगों को सात दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना आवश्यक होगा। इसे ना मानने वालों को सख्त कानूनी परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
Tags: China, covid 19, covid 19 update, Quarantine
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Economic Times
भारत में मिला ओमिक्रॉन BA.4 का पहला मामला
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.4 का पहला मामला हैदराबाद में दर्ज किया गया है। इस मामले की जानकारी जिनोमिक सर्विलांस प्रोगाम के जरिए मिली है। INSACOG के वैज्ञानिकों का कहना है कि ये पहला मामला मई नौ को सामने आया था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने भी मामला मिलने की पुष्टि की है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में आबादी का इम्युन सिस्टम स्ट्रांग है, जिससे संक्रमण कम रहेगा।
Tags: covid 19, Coronavirus, omicron, Omicron Strain
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: DNA India
कोविड 19 के साए में नॉर्थ कोरिया, 2.3 लाख बुखार के मामले हुए दर्ज
उत्तर कोरिया में कोविड 19 संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। यहां मई 18 को 2,32,880 कोरोना वायरस के मामले दर्ज हुए हैं। तानाशाह किम जोंग उन ने अधिकारियों को लापरवारी करने पर फटकार लगाई है। उन्होंने अधिकारियों के काम करने के तरीके की निंदा की है। जानकारी के मुताबिक इस बुखार से अबतक 62 लोगों की मौत हुई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो देश में अधिकतर लोगों को कोविड 19 वैक्सीन नहीं लगी है।
Tags: North Korea, covid 19, Coronavirus
Courtesy: Zee News
फोटो: Sky News
नॉर्थ कोरिया में किम जोंग की सेना कोरोना से निपटेगी
नॉर्थ कोरिया में कोविड 19 संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। इनपर काबू पाने के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन सेना की मदद से कोविड से लड़ने जा रहे हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की बैठक में तय हुआ कि सेना की मेडिकल यूनिट अब समय पर दवाइयों की सप्लाई करेगी। जानकारी है कि उत्तर कोरिया में 5 लाख 64 हजार 860 लोग बुखार से पीड़ित हैं। कोविड 19 संक्रमण वाले आठ लोगों की मौत हुई है।
Tags: North Korea, covid 19, Corona virus
Courtesy: ABP Live
फोटो: CDC
कोरोना वायरस के चार नए लक्षण आए सामने, जानिए यहां
कोविड 19 संक्रमण के मामलों में अब नए लक्षण दिखे हैं। इसमें मरीजों की त्वचा पर घाव होना, नाखूनों से संबंधित लक्षण, बालों का झड़ना और कई मामलों में सुनने की क्षमता का चले जाना भी शामिल है। 560 लोगों पर हुई स्टडी में पता चला कि कोविड 19 होने के पर 3.1% लोगों की सुनने की क्षमता चली गई। वहीं 48% लोगों को बाल झड़ने की समस्या से परेशान होना पड़ा।
Tags: covid 19, symptoms, covid 19 update
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Economic Times
दिल्ली में कोविड 19 से चार की मौत, सामने आए 673 नए मामले
दिल्ली में मई 14 को कोविड 19 के 673 नए मामले दर्ज हुए हैं। यहां कुल चार लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हुई है। हालांकि राहत रही की कुल 1074 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3,936 है। तमाम सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यहां पॉजिटिविटी रेट 2.77% हो गई है। इस दौरान 24,317 लोगों की जांच करवाई गई है।
Tags: covid 19, Corona virus, Delhi Corona, delhi corona update
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Independent
कोविड 19 वैक्सीन की स्प्रिंग बूस्टर डोज है फायदेमंद: सर्वे
फाइजर या मॉडर्ना कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज यानी ‘स्प्रिंग बूस्टर’ तीसरी डोज की अपेक्षा अधिक सुरक्षित है। ये जानकारी ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में आई है। सर्वे में पता चला कि चौथी डोज लेने से एंटीबॉडी का स्तर काफी अधिक होता है। सर्वे में सामने आया कि ‘स्प्रिंग बूस्टर’ के कोई गंभीर साइडइफैक्ट देखने को नहीं मिले। लोगों को चौथी डोज सुरक्षित तरीके से लगी। अधिकतम लोगों को चौथी डोज तीसरी डोज के सात महीने बाद दी गई।
Tags: covid 19, COVID 19 VACCINE, Coronavirus Vaccines, Booster shot
Courtesy: Zee News
फोटो: Global News
बिल गेट्स हुए कोरोना संक्रमित, ले चुके हैं दोनों डोज
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। इसकी जानकारी खुद बिल गेट्स ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं। वर्तमान में वो विशेषज्ञों की सलाह पर आइसोलेशन में है। दोनों वैक्सीनेशन लेने के बाद भी वो संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि उनकी गेट्स फाउंडेशन की टीम कोविड 19 महामारी के दौरान भी काफी एक्टिव रही है… read-more
Tags: Bill Gates, covid 19, bill gates foundation
Courtesy: Financial Express
फोटो: PAHO
विदेश यात्रा करने से 9 महीने पहले लेनी होगी प्रीकॉशन डोज
कोरोना वायरस रोधी टीके की प्रीकॉशन डोज अब नौ महीने पहले उन लोगों को लगवानी होगी जिन्हें विदेश यात्रा करनी है। ये कहना है नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन का। ग्रुप ने सिफारिश करते हुए कहा कि यात्री जिस देश की यात्रा करेगा अगर वहां प्रीकॉशनरी वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है तो इसका डोज यात्री को लेना होगा। ग्रुप ने टीके की खुराक को नौ महीनों से घटाकर छह महीने करने की कोई सलाह अबतक नहीं दी है।
Tags: covid 19, Coronavirus, Coronavirus Vaccines
Courtesy: NDTV News
फोटो: Medpage Today
दिमाग पर ऐसे असर कर रहा कोरोना वायरस, दिखते हैं ऐसे लक्षण
कोरोना वायरस संक्रमण का असर मानसिक स्वास्थ्य पर भी होता है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और इंपीरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों द्वारा की गई नई स्टडी में सामने आया कि कोविड 19 के कारण सोचने, याद करने और तर्क करने की क्षमता काफी बुरी तरह से प्रभावित होती है। वैज्ञानिकों ने पुष्टि कर बताया कि हर 10 में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के बाद न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से पीड़ित हो सकता है।
Tags: covid 19, covid 19 update, COVID-19 outbreak, side effects
Courtesy: News 18 Hindi