फोटो: Business Today
भारत में दर्ज हुए 2,468 नए मामले, 17 की हुई मौत
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,468 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान 17 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। अक्टूबर चार की अपेक्षा आज 500 अधिक मामले दर्ज हुए है। नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,46,01,934 हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 34 हजार से नीचे… read-more
Tags: covid 19, Coronavirus, COVID-19 outbreak, Covid cases
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Mint
बूस्टर डोज के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन देने की हुई सिफारिश
एनटीएजीआई ने बूस्टर डोज के लिए अब बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कॉर्बोवैक्स टीका देने की सिफारिश की गई है। कॉर्बेवैक्स कोविड 19 के लिए भारत की पहली स्वदेशी विकसित वैक्सीन है। एनटीएजीआई के मुताबिक जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीका लगा है उन्हें कॉर्बेवैक्स बूस्टर दे सकते है। बता दें कि इस वैक्सीन की समीक्षा जुलाई 20 को हुई बैठक में की गई है, जिसमें कॉर्बेवैक्स को तीसरी खुराक के तौर पर देने पर चर्चा हुई।
Tags: Corbevax, NTAGI, covid 19, Covid Vaccine
Courtesy: ABP Live
फोटो: Oneindia
फिल्म पोन्नियन सेल्वन के डायरेक्टर मणिरत्नम हुए कोरोना संक्रमित
बॉलीवुड के डायरेक्टर मणिरत्नम कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए है। उनकी फिल्म पोन्नियन सेल्वन भी इन दिनों विवाद में फंसी हुई है। उनपर आरोप है कि उन्होंने फिल्म में चोल राजवंश को गलत तरह से पेश किया है। इसी बीच कोविड संक्रमित होने के बाद फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे है। बता दें कि मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन सितंबर 30 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
Tags: Bollywood, Maniratnam, covid 19
Courtesy: news 18
फोटो: World Hepatitis Alliance
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 हजार मामले आए सामने
भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 29 मौतों के साथ कोरोना वायरस के 17,092 नए मामले दर्ज किए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जुलाई 2 को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 14,684 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए है। नए मामले सामने आने के बाद देश में अब कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,09,568 हो गए हैं।
Tags: Covid-19, covid 19, COVID-19 outbreak, Coronavirus
Courtesy: Zee News
फोटो: The Financial Express
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े, सामने आए 17 हजार मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के जून 24 को 17 हजार मामले सामने आए है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 90 हजार पहुंच गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी करने के बाद मिले है। देश में बीते 24 घंटों में 17,336 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान कुल 13 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। देश में इससे एक दिन पूर्व 13,313 नए मामले दर्ज किए गए थे।
Tags: covid 19, Coronavirus, covid 19 update, Corona Crisis
Courtesy: AajTak News
फोटो: Reuters
अमेरिका में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लग सकेगा टीका
कोविड 19 वैक्सीन अब पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी लगाई जाएगी। अमेरिका के एफडीए के मेडिकल पैनल ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन लगाने की सिफारिश की है। बता दें कि दुनिया में अबतक छोटे बच्चों को टीका नहीं लगा है। एफडीए ने फाइजर और मॉडर्ना दोनों द्वारा बच्चों को दी जाने वाली डोज को प्रभावी और सुरक्षित पाया है। ऐसे में दोनों को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है।
Tags: covid 19, COVID 19 VACCINE, Moderna, Pfizer
Courtesy: ABP Live
फोटो: Free Press Journal
महाराष्ट्र में फिर बढ़े कोरोना के मामले, मुंबई में सामने आए दोगुने मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जून सात को 1881 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले फरवरी 18 के बाद से सबसे अधिक है। इसमें एक मामला B.A.5 वेरिएंट का भी दर्ज हुआ है। बता दें कि सिर्फ मुंबई में ही 1242 मामले देखने को मिले हैं। इससे पूर्व जून छह को महाराष्ट्र में 1036 मामले दर्ज हुए थे।
Tags: Mumbai, Maharashtra Government, Maharashtra, covid 19
Courtesy: Zee News
फोटो: NDTV
मुंबई में दर्ज हुए कोरोना के 739 नए मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मंबई में जून एक को कोरोना वायरस संक्रमण के 739 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 710 मामलों में किसी तरह के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। इस दौरान कुल 29 मरीजों की भर्ती अस्पताल में की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मई 31 की अपेक्षा 233 अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारी के मुताबिक झुग्गी कॉलोनी धारावी में 10 नए मामले दर्ज हुए हैं।
Tags: Maharashtra, covid 19, covid 19 update, Coronavirus
Courtesy: ABP Live
फोटो: Business Today
चीन में सरकार ने 13 हजार लोगों को किया क्वारंटाइन
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चीन की सरकार ने लोगों को जबरन क्वारंटाइन में भेजा है। चीन में हाल ही में 26 नए संक्रमण मिले हैं, जिसके कारण 13 हजार से अधिक लोगों को मई 20 की रात में क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा गया है। एक्सपर्ट्स ने तय किया है कि सभी लोगों को सात दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना आवश्यक होगा। इसे ना मानने वालों को सख्त कानूनी परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
Tags: China, covid 19, covid 19 update, Quarantine
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Economic Times
भारत में मिला ओमिक्रॉन BA.4 का पहला मामला
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.4 का पहला मामला हैदराबाद में दर्ज किया गया है। इस मामले की जानकारी जिनोमिक सर्विलांस प्रोगाम के जरिए मिली है। INSACOG के वैज्ञानिकों का कहना है कि ये पहला मामला मई नौ को सामने आया था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने भी मामला मिलने की पुष्टि की है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में आबादी का इम्युन सिस्टम स्ट्रांग है, जिससे संक्रमण कम रहेगा।
Tags: covid 19, Coronavirus, omicron, Omicron Strain
Courtesy: News 18 Hindi