फोटो: Shortpedia
दिल्ली में मई 26 को दर्ज हुए 403 नए कोरोना मामले, एक मरीज की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली ने मई 26 को 403 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान एक मरीज़ ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण दर 1.76 फीसदी दर्ज की गयी। बीते 24 घंटों में 503 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। दिल्ली में अभी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1661 है।
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: NBC News
अब 5-11 वर्ष के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज
कोरोना वायरस वैक्सीन की 5-11 वर्ष के बच्चों के लिए एक डोज की सिफारिश जर्मनी में की गई है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट में टीकाकरण पर जर्मन स्थायी समिति ने ये सिफारिश की है। समिति ने बयान जारी कर बताया कि इस डोज को एहतियाती उपाय के तौर पर शामिल किया दाएगा। माना जा रहा है कि कोविड 19 की एक और लहर जर्मनी में आ सकती है, जिसके लिए उपाय किए जा रहे हैं।
Tags: Covid-19, Coronavirus Vaccines, Germany
Courtesy: Zee News
फोटो: BBC News
ओमान ने हटाए मास्क सहित सभी COVID-19 प्रतिबंध
COVID-19 महामारी के दो साल से अधिक समय के बाद, ओमान ने मई 22 को अपने मास्क जनादेश के साथ शेष कोरोना वायरस प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा की। ओमान में कोरोना वायरस संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने की लगातार गिरावट के कारण, सरकार ने कहा कि जनता को अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और बड़ी भीड़ से बचने सहित स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करने की आवश्यकता नहीं है।
Tags: Oman, Covid-19, restrictions, mask mandate
Courtesy: Vee News
फोटो: Weforum
भारत में पिछले 24 घंटों में दर्ज किये कोविड के 1,569 नए मामले, 19 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 19 मौतों के साथ, इंडिया ने कोरोना वायरस के 1,569 नए मामले दर्ज किए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार (17 मई) को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 2,467 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए, जिसके बाद कुल रिकवरी दर लगभग 98.75 प्रतिशत पहुंच गया। भारत में अभी कोरोना के कुल 16,400 सक्रिय मामले हैं।
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: The financial express
दिल्ली: कोविड केस में दर्ज की गई गिरावट, संक्रमण दर हुई 2.74%
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में कोरोना मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मई 15 को राजधानी में संक्रमण के 613 मामले सामने आए है, जबकि 3 संक्रमितों की मौत हुई है। वहींv,खास बात यह है कि मई 15 के दिन 784 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब संक्रमण दर 2.74% पर पहुंच गई है। बता दें कि राजधानी में कोरोना के कुल 3762 एक्टिव मामले हैं, जिसके बाद कंटोनमेंट जोन की संख्या घटकर 1578 हो गई है।
Tags: Covid-19, Delhi, ACTIVE CASES
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: Hindustan Times
नहीं आएगी कोविड 19 की चौथी लहर, आईआईटी के प्रोफेसर ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि देश में जो मामले सामने आ रहे हैं वो ओमिक्रॉन फैमिली के हैं, जो तीसरी लहर का मुख्य कारण था। उन्होंने कहा कि अमिक्रॉन म्युटेंट में बदलाव होता है तो वो घातक हो सकता है। हालांकि अभी ऐसा नहीं हो रहा है। प्रो. अग्रवाल ने लगातार सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
Tags: Covid-19, covid 19 update, IIT, IIT kanpur
Courtesy: ABP Live
फोटो: NPR
कोविड 19 से हुई 10 लाख की मौत, बाइडेन ने किया अलर्ट: अमेरिका
व्हाइट हाउस ने मई 12 को जानकारी दी कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अबतक 10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण दिन है जब कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है। बाइडेन ने कोविड 19 से सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि टेस्टिंग और वैक्सीन के जरिए कोविड 19 पर काबू पाया जा सकता है।
Tags: Covid-19, Coronavirus Update, United States Of America
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: World Health Organization
दिल्ली में मई 11 को सामने आये 970 नए कोरोना मामले, एक मरीज की मौत
राजधानी दिल्ली में मई 11 कोरोना के 970 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान एक मरीज ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी आने के बाद पॉजिटिविटी रेट 3.34 फीसदी हो गया है। दिल्ली में अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की 5202 है। दिल्ली में मई 11 को 1238 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए।
Courtesy: ABP Live
फोटो: Zee News
दिल्ली में मई पांच को हुई 1,365 नए कोविड मामलों की पुष्टि, कोई मौत नहीं
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली ने मई पांच को 1,365 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए। इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई। आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 21,501 परीक्षण किए गए। दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1,472 लोगों संक्रमण को मात दी। इसके साथ, राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,746 हो गई है। हालांकि, आंकड़ों के अनुसार, अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम है।
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Mint
कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करने के लिए कोवोवैक्स भी उपलब्ध
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला ने मई तीन को बताया कि बच्चों के लिए निर्मित कोवोवैक्स का इस्तेमाल बड़ों पर भी किया जा सकता है। ये वैक्सीन अब 12 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगेगी। बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच सरकार बच्चों को वैक्सीनेट करने पर जोर दे रही है। इसके अलावा सरकार का जोर बच्चों को टीका लगवाने और बूस्टर डोज लगवाने पर है।
Tags: Covovax, covovax vaccine, Covid-19
Courtesy: ABP Live