फोटो: Dainik Bhaskar
MP में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, कोरोना को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य द्वारा जारी ताजा दिशा-निर्देशों के तहत कक्षा 1 से 12 तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल जनवरी 15 से जनवरी 31 तक बंद रखने का फैसला लिया है। जनवरी 20 से शुरू होने वाली कक्षा 10 और 12 के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी छात्र स्कूल बंद होने के कारण अब घर पर बैठकर दे सकेंगे।
Tags: Covid-19, Coronavirus, schools closed, Covid-19 guidelines(43)
Courtesy: Zee News
फोटो: Mint
अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए भारत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नई गाइडाइंस जारी की है। इसके मुताबिक अब भारत आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को सात दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा। इन यात्रियों का भारत आने पर कोविड 19 टेस्ट एयरपोर्ट पर होगा। टेस्ट नेगेटिव होने पर सात दिनों तक क्वारंटीन पूरा करने के बाद RT-PCR करवाया जाएगा। वहीं पॉजिटिव आने पर आइसोलेशन में रहना होगा। नई गाइडाइंस जनवरी 11 तक मान्य होगी।
Tags: Covid-19 guidelines(43), Travel Advisory, Covid-19
Courtesy: ANI
फोटो: News 18
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आज से लागू हो रहे नए नियम
ओमिक्रॉन वायरस को लेकर सरकार के नए दिशानिर्देश दिसंबर एक से लागू हो रहे है। इसके तहत यात्री को अपने ट्रैवल हिस्ट्री, RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर डालनी होगी। "कंट्री एट रिस्क" के बाहर से आ रहे यात्रियों को एयरपोर्ट छोड़ने की अनुमति होगी। अन्य देशों के पांच प्रतिशत यात्रियों की टेस्टिंग भी होगी। एट रिस्क वाले देशों के यात्रियों का एयरपोर्ट पर टेस्ट होगा। रिपोर्ट आने तक यात्रियों को रुकना होगा व क्वारंटीन के नियम मानने होंगे।
Tags: Omicron Strain, omicron threat, Covid-19 guidelines(43)
Courtesy: ABP Live
फोटो: Amazon
सही तरह से मास्क पहनने से 53% कम हो जाएंगे कोरोना मामले: स्टडी
वियॉन में छपी एक स्टडी से पता चला है कि दुनिया भर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तभी कम हो सकते हैं जब कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। सिर्फ सही तरह से मास्क पहनने से 53% और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से 25% मामले कम हो सकते है। रिसर्चर्स कोरोना के खिलाफ मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने को सबसे कारगर हथियार मान रहे है।
Tags: Covid-19, COVID-19 outbreak, Coronavirus Pandemic, Covid-19 guidelines(43)
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः ZEE News
कल से भक्तों के लिए खुल रहा शिरडी का साईं मंदिर
शिरडी में साईं बाबा के मंदिर को भक्तों के लिए अक्टूबर 7 से दोबारा खोला जा रहा है। यह जानकारी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट की सीईओ भग्यश्री बानायित ने दी। उन्होंने बताया कि प्रति दिन 15 हजार भक्तों को साईं बाबा के दर्शन करने की इजाजत दी जाएगी। मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 5 हजार पेड पास और 5 हजार ऑनलाइन समेत ऑफलाइन पासेस दिए जाएंगे। इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
Tags: shirdi, sai baba temple, CORONA GUIDELINE, Covid-19 guidelines(43)
Courtesy: ABP News
फोटो: News 18
दिल्ली में आज से खुल रहे हैं धार्मिक स्थल,सरकार ने जारी की गाइडलाइन
दिल्ली सरकार ने कोरोना नियमों का चरणबद्ध तरीके से पालन करते हुए अक्टूबर दो से धार्मिक स्थलों के खोले जाने की अनुमति दे दी है। नियमों के अनुसार श्रद्धालुओं के बीच छह फीट की दूरी अनिवार्य होगी, तथा मंदिर परिसर में बड़ी सभाओं के आयोजन होने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना को देखते हुए धार्मिक स्थल के अंदर प्रसाद वितरण एवं पवित्र जल के छिड़काव को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।
Tags: Delhi Government, hindu temple, devotees, Covid-19 guidelines(43)
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Buisness Today
उत्तर प्रदेश: रात 10 बजे तक खुलेंगे बाज़ार, जारी रहेगा वीकेंड लॉकडाउन
यूपी में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में अब यूपी में बाजार रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। जिससे रिटेल बाजार को 50 फीसदी तक बढ़ावा मिलेगा। हालांकि रेस्टोरेंट और होटल अब भी 9 बजे तक 50% क्षमता के साथ ही खुलेंगे। जहाँ गेट पर ही पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सैनिटाइजर और कोविड हेल्प डेस्क रखना अनिवार्य है। राज्य में वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह ही लागू रहेगा।
Tags: Unlock, Uttar Pradesh, Covid-19, Covid-19 guidelines(43)
Courtesy: Dainik Bhaskar News
फोटो: Aajtak
कोरोना: दिल्ली सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
दिल्ली सरकार द्वारा नए नियम और पाबंदियों की लिस्ट जारी की गई है। DDMA द्वारा जारी इस लिस्ट में जारी सभी पाबंदियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी। नई गाइडलाइंस के मुताबिक हवाई यात्रा के ज़रिये महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को नेगटिव RTPCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। दिल्ल्ली में मेट्रो, सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे। अंतिम संस्कार और शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल… read-more
Tags: Coronavirus, Delhi-NCR, Covid-19 guidelines(43), ArvidraKejriwal
Courtesy: Abplive
फोटो: Samacharnama
Holi 2021 Guidelines: मध्य प्रदेश में होली पर लगा कोरोना का पहरा
मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने के कारण सरकार ने त्योहारों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इन गाइडलाइंस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के जिन जिलों में हर दिन ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां होली सहित सभी त्योहार सीमित संख्या में मनाए जाएंगे। इंदौर, भोपाल समेत प्रदेश के 11 जिलों में होली पर जुलूस और गेर निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शादी और अंतिम संस्कार जैसे मौकों पर आने वालों की संख्या सीमित रहेगी और हर रविवार को लॉक… read-more
Tags: Madhya Pradesh, Coronavirus, Covid-19 guidelines(43), holi, Indian Festivals
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Phys.Org
हवाई यात्रा के दौरान निर्देशों का पालन नहीं करने पर लग सकता है आजीवन प्रतिबंध
देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के मद्देनजर डीजीसीए ने हवाई यात्रा में बरते जा रहे नियमों को और सख्त करते हुए नया सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के तहत विमान में अगर कोई यात्री कोरोना बचाव के निर्देशों का अनुपालन नहीं करता है तो उसे टेक-ऑफ से पहले विमान से उतारा जाएगा। गलती दोहराने पर तीन महीने से लेकर आजीवन समय के लिए 'नो फ्लाई लिस्ट' में डाला जाएगा व कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने सभी हवाईअड्डे पर औचक… read-more
Tags: DGCA, Coronavirus Pandemic, Covid-19 guidelines(43)
Courtesy: Amarujala News