ICMR Kit

फोटो: Business Today

ओमिक्रॉन का पता लगाएगी ये किट, आईसीएमआर ने दी मंजूरी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने के लिए टाटा मेडिकल द्वारा स्वदेश निर्मित नई किट Omisure को मंजूरी दे दी है। ये किट भी अन्य RT-PCR किट की तरह काम करेगी, जिसकी रिपोर्ट 10 से 15 मिनट में आएगी। वहीं देश में अबतक अमेरिकी कंपनी थर्मो फिशर द्वारा निर्मित मल्टीप्लेक्स किट का इस्तेमाल हो रहा था, जिसकी कीमत 240 रुपये है। ये स्वदेशी किट के मुकाबले ये थोड़ी महंगी भी थी।

मंगल, 04 जनवरी 2022 - 12:45 PM / by रितिका

Tags: covid 19, ICMR, omicron, Covid-19 tests

Courtesy: Amar Ujala

Cough

फोटो: Pharmaphorum

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्क्रीनिंग टूल खांसने की आवाज़ से लगाएगा कोरोना का पता

ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्क्रीनिंग टूल बनाया है जो कि इंसान के खांसने की आवाज़ से कोरोना का पता लगा सकता है। इसकी रिपोर्ट 90 फ़ीसदी से भी अधिक सटीक है। यह रिसर्च एसेक्स विश्वविद्यालय के नेतृत्व में हो रही है। दुनियाभर के 8 हज़ार से ज्यादा लोगों की खांसी की आवाज़ का विश्लेषण करने के बाद इस प्रोग्राम को बनाया गया है। मैक्सिको में कई डॉक्टर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

बुध, 02 जून 2021 - 04:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Artificial Intelligence, Britain, Coronavirus, Covid-19 tests

Courtesy: BBC Hindi

Breathonix

फोटो: Patrika

सिंगापुर में 'सांस' के टेस्ट से होगी कोरोना की जांच, तुरंत मिलेगी रिपोर्ट

सिंगापुर में अब कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए सांसों का टेस्ट किया जाएगा।  सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने 'ब्रीथोनिक्स' डिजाइन किया है। यह ब्रीथेलाइजर की तरह काम करता है, जिसका इस्तेमाल पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की पहचान के लिए करती है। यह कुछ ही मिनटों के अंदर रिपोर्ट दे देता है। सरकार ने इसके इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इस टेस्ट में व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुष्टि के लिए उसका पीसीआर-स्वैब टेस्ट किया जाएगा।

मंगल, 25 मई 2021 - 04:42 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: SINGAPORE, Covid-19 tests, Coronavirus, COVID-19 Testing Facility

Courtesy: Dainik Bhaskar

RTPCR test is not necessary while travelling

फोटो: DNA India

एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए जरुरी नहीं आरटीपीसीआर टेस्ट: स्वास्थय मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना एक्टिव केस में कमी आने की बात साझा की है। देश के 26 राज्यों में 15% पॉजिटिविटी रेट है और 6 राज्यों में 5-15% केस है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए आरटीपीसीआर की आवश्यकता नहीं है।" अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं करवाना पड़ेगा। स्वास्थय मंत्रालय ने वैक्सीन के दूसरे डोज को राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता देने की भी बात की है।

मंगल, 11 मई 2021 - 08:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: covid 19, Cases, Health Ministry, Covid-19 tests

Courtesy: Aajtak News